हमने अपने blog पर keyword research के बारे में पहले भी बहुत blog posts लिखें हैं और साथ में keyword research करने के benefits के बारे में भी बताया है.
लेकिन क्या आप keyword research कर रहे हैं पर उन keywords के लिए पहले पेज पर rank करना बहुत मुश्किल हो रहा हैं क्योंकि competion बहुत ज़्यादा हैं.
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से रैंक करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको में यह समझाऊंगा की Long tail keyword क्या होता हैं
Long Tail Keywords क्या हैं?
एक long tail keyword एक ऐसा phrase होता है जोकि 3 या 3 से ज्यादा words से बना होता है (कुछ लोग 2 या 2 से ज्यादा वाले words के phrase को भी longtail keyword मान लेते हैं.)
यदि आप long tail keywords के साथ familiar नहीं हैं, नीचे short tail और long tail keyword की एक quick example दी गयी है:
- Long Tail Keywords (short tail keyword की example) जिसकी monthly searches हैं 50
- Long Tail Keywords Vs. Short Tail Keywords (LTK की example) – जिसकी monthly searches हैं 12
- Long Tail keywords Conversion rate (LTK की example) – जिसकी monthly searches हैं 13
आप ये चीज़ notice करेंगे कि last दो keywords की searches काफी कम है लेकिन इन keywords का competition भी काफी ज्यादा कम है, short tail keywords की जगह पर.
Long tail keyword आपके post पर short tail keyword की जगह पर बहुत ज्यादा organic traffic भी लेन में सक्षम होते हैं. इसके साथ आपकी conversions जैसे कि sales या signups बहुत ज्यादा बढ़ सकते हैं.
Long tail keywords बहुत ज्यादा mass audience की जगह सिर्फ targeted traffic लाने के लिए use किये जाते हैं. दूसरें शब्दों में ये काफी specific होते हैं और long term में conversions जैसे cases में बढ़िया रहते हैं.
इनमे competition भी अक्सर कम होता है. इनको use करके आप आसानी से अपने articles को search engine में higher rank करवा सकते हैं. सीधे तौर पर इनको use करके आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है.
Long Tail Keywords को ढूँढने के लिए Free Tools और Software:
यह free long tail keywords research tool में से one of my favourite tool है. यह एक unique proposition offer करता है. इस tool को use करके आप कोई भी keyword search कर सकते हैं और यह आपको उस keyword के related पूछे जाने वाले अन्य आम questions के बारे में बता देगा.
Google Search का auto-suggestion tool आपका पहला free tool होना चाहिए. यह Google की तरफ से ही एक handy feature है जोकि आपको किसी भी niche में long tail keywords को find करना allow करता है.
Google popularity के हिसाब से आपको इन keywords को Google search के suggestions के तौर पर दिखता है. आपको बस करना क्या होता गई कि अपना main keyword लिखना शुरू करना होता है और इस तरह आप सामने आई list में से options को select कर सकते हैं.
आपको दूसरी additional details जैसे कि number of searches, CPC (Click per Cost), competition और दूसरी important information को देखने के लिए दूसरे किसी tool की ज़रूरत होगी जैसे की SEMRush, Ahrefs
Check out Google Autocomplete tool
यह Keyword Tool Dominator की तरफ से एक free tool है जोकि Google के ही auto-suggestion tool को एक नयी सीमा तक लेकर चला जाता है.
इस tool को use करके आप आसानी से सभी auto-suggested keywords को find कर सकते हैं और यह आपको .csv format में keywords को download करने के लिए allow करता है.
फिर आप इस list को use करके अपने किसी भी favorite keyword research tool को use करके उन keywords के बारे में important details भी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप Google search को नयें long tail keywords को find करने के लिए use कर रहें हैं, मैं आपको highly recommend करूँगा कि आप इस tool पर शिफ्ट कर लीजिये.
4. HitTail
यह एक paid tool है, पर ROI बढ़िया है, especially यदि आप एक business blog या professional blog या फिर एक e-commerce website चलाते हैं. HitTail आपको long tail keywords की list बनाने में मदद करेगा जोकि आपके लिए बढ़िया results लायेंगे.
Short में, उन keywords के base पर जोकि फिलहाल आपकी website पर traffic को derive कर रहें हैं, HitTail आपको दूसरे long tail keywords को भी suggest करेगा जिनको आपको target करना चाहिए.
इससे आप अपने पुराने content की ranking ओ ही केवल push नहीं कर सकते (internal linking से), बल्कि ये आपको अधिक targated traffic को प्राप्त करने में भी मदद करेगा.
WordTracker एक popular SEO keyword tool है. इस tool को use करके आप आसानी से profitable long tail keywords को ढून्ढ सकते हैं और इन keywords के साथ ही आप अन्य important details जैसे कि searches, competition, IAAT (Keyword in anchor and text) और KEI (Keyword Effectiveness index) को भी आसानी से find कर सकते हैं.
एक free account के साथ आप 100 keyword results प्राप्त कर सकते हैं. मुझे ये tool बहुत ही ज्यादा effective लगता है, क्योंकि आप इससे आसानी से profitable long tail keyword ideas ढून्ढ सकते हैं. नीचे इस tool को use करते हुए का एक screenshot है जोकि आपको इसके बारे में एक better idea देगा.
आप advanced features को use करने के लिए उनके 7 दिन के trial को भी use कर सकते हैं:
इससे आप 2000 search results को प्राप्त कर पाएंगे.
इससे आपको related search tools को use करने का option मिलता है. (यह बहुत ही handy है)
आप WordTracker पर एक फ्री account create कर सकते हैं और इसे अभी use करना भी शुरू कर सकते हैं या फिर आप उनके advanced version का 7 day trial भी use कर सकते हैं जैसा की ऊपर बताया गया है.
Checkout WordTracker Keyword Tool
6. UberSuggest
Ubersuggest एक fantastic free long tail keyword research tool है. इस tool को use करके आपको important keyword details जैसे कि keyword competition details और search volume नहीं मिलेंगी. यह tool आपके long tail keyword articles के लिए ideas generate करने के लिए बढ़िया है.
LongTailPro एक paid tool है और यह profitable long tail keywords को find करने के लिए बहुत ही ज्यादा additional features को offer करता है. वह desktop based solution offer करते थे और अब सब कुछ cloud-based है. यह tool niche marketer के among popular है और बढ़िया option है यदि आप किसी paid tool को ढून्ढ रहें हैं.
तो ये थे कुछ best-paid और free long tail keyword research tools और software जिन्हें मैंने try किया है और सभी को recommend भी कर सकता हूँ.
एक बार आप keywords की list को compile कर लें, आप goal high-quality content को लिखने का होना चाहिए, इन keywords को target करते हुए.
Users को target करते हुए content को लिखने का राज़ हैं, लिखने के साथ-साथ आप images को optimize करें, heading tags लगायें और meta info और description को लिखें, readability, और keyword density का ध्यान रखना ताकि आप अपने articles को search engine friendly बना सकें. इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़े: On Page SEO Tips 2017 in Hindi- पहले page पर रैंक करने के लिए
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
The post Long Tail Keywords क्या हैं? Long Tail Keywords Search करने के 7 Best Tools appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.