Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

TubeBuddy – अपने Youtube Views को बढ़ाने के लिए Best Tool

$
0
0

TubeBuddy Article Top Image

यदि आपके पब्लिशर हैं या फिर एक Youtube channel शुरू करने के बारे में सोच रहें हैं, आपको इस post पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए.

मैं आज इस post में एक powerhouse tool के बारे में बात करने जा रहा हूँ जोकि आपको आपके YouTube channel को manage, optimize और grow करने में मदद करेगा.

इस tool का नाम है, TubeBuddy और यह बहुत से ऐसे features के साथ आता है जिससे कि आप YouTube का maximum लाभ उठा सकते हैं. और इसकी सबसे बढ़िया बात ये है कि इसके सारे features आपके normal YouTube interface के अन्दर ही होते हैं.

Tubebuddy आपके browser में एक extension के रूप में काम करता है, तो इसलिए आपको बार बार इसे use करने के लिए web browser और किसी दूसरे tool में switch करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी.

Feature-packed premium plans के इलावा, यह अपने tool का एक फ्री version भी offer करता है जिसमे भी already बहुत सारे useful features हैं. इसका अर्थ है आप totally फ्री में भी शुरू कर सकते हैं!

तो चलिए उन सभी तरीकों पर हम गौर कर लेते हैं जिनसे ये आपके YouTube channel को grow कर सकता है और आपके लिए YouTube से और भी अधिक पैसे कमाने में भी मदद कर सकता है.

TubeBuddy के बढ़िया features

 आसान access के लिए YouTube में ही एक menu के रूप में TubeBuddy काम करता है.

Tag Explorer – अपनी videos के लिए best और most popular tags आसानी से ढूंढे!

Facebook पर publish करें: आसानी से अपनी YouTube videos को Facebook पर native videos के रूप में upload करें.

A/B Testing –A/B test titles, descriptions, tags, और thumbnails.

Publish करने के लिए सबसे बढ़िया time – यह आपकी videos को publish करने के लिए automatically सबसे बढ़िया time ढून्ढ लेता है.

GIF Generator – आपकी video के किसी भी specific portion से आप एक GIF image भी create कर सकते हैं.

Brand Alerts – जब भी कोई आपके channel को mention करता है तो उसका alert भी ये आपको देता है.

Competitor Scorecard – आपके competition पर भी एक नज़र रखता है.

Description Promotion – अपने किसी भी एक video को अपनी दूसरी videos के description में आसानी से promote कीजिये!

इसके इलावा भी बहुत सारे features आपको इस बढ़िया tool में मिलते हैं, जिन्हें आप इस list में check कर सकते हैं.

TubeBuddy के साथ शुरुआत करें:

अब मैं यहाँ पर आपको बताऊंगा कि आप इसका Google Chrome Extension कैसे install कर सकते हैं. उनका एक Firefox extension भी है. दोनों browsers के लिए process तो same ही होगा.

सबसे पहले, TubeBuddy की website पर जाईये.

फिर “Install Free On Chrome” के button पर click कीजिये.

Tubebuddy ka dashboard

इसके बाद आप Google Chrome की extension site पर पहुँच जायेंगे.

इस page पर Add To Chrome के option पर click कीजिये.

tubebuddy extension

अब आपको Chrome में Top Right में Tubebuddy का icon दिखेगा:

tubebuddy-install3

अब आपको YouTube पर जाना है. यदि आपका YouTube channel properly linked नहीं है, आपको ये warning मिलेगी:

tubebuddy-install4

यदि आप इसे follow करेंगे तो आपको TubeBuddy Process की पूरी guide भी देगा.

एक बार आपका channel properly linked हो जाये, आपको एक new TubeBuddy Drop Down Panel दिखेगा जब भी आप YouTube पर जायेंगे:

Tubebuddy dashboard on Youtube

यह pannel आपकी YouTube में बहुत से powerful features add कर देता है. मैं इनमे से कुछ most popular features के बारे में आपको बताऊंगा.

Tag Explorer: अपनी Videos को Higher Rank करवाईये!

आपको पता ही होगा कि Traditional SEO के लिए Google Keyword planner tool कितना महत्वपूर्ण है. वैसे ही Tag Explorer YouTube में same वैसी ही power लेकर आता है. यह आपकी YouTube videos में add करने के लिए Best tags को ढूँढता है.

अपनी YouTube videos को rank करने के लिए Tags important होते हैं. और यदि आप जल्दी से best tags ढून्ढ पायें तो ये एक बहुत बड़ा advantage होगा और आप इसे अधिक views जल्दी से प्राप्त भी कर पाएंगे.

Tag Explorer को access करने के लिए, आपको बस करना क्या होगा कि TubeBuddy icon पर click कीजिये और फिर Tag Explorer को select कीजिये:

select tag explorer in tubebuddy

अपने मैं keywords में से कोई एक keyword enter कीजिये और TubeBuddy अपने आप आपको best related tags ढून्ढ कर देगा:

tag-explorer-2

Facebook पर Publish कीजिये – Native Facebook Videos का फायदा उठाईये!

TubeBuddy आपकी YouTube videos को Facebook पर publish करना आसान कर देता है. पर इसी सबसे बढ़िया बात ये है कि ये आपकी video को एक YouTube video के तौर पर नहीं बल्कि एक native Facebook video के तौर पर publish करता है.

इससे आपको Native Facebook videos के सभी लाभ मिल जाते है जैसे कि auto playing.

इससे Facebook पर एक video publish करना काफी आसान है. आपको बस करना क्या है कि Bulk के button पर click करना है और फिर Bulk Publish To Facebook के button पर click करना है.

Bulk publish to Facebook - Tubebuddy

A/B Testing – सबसे बढ़िया Title ढूँढना आदि.

एक और powerful optimization tool जोकि TubeBuddy में included है, A/B Testing. आप same A/B testing Principles जोकि आप अपनी websites को optimize करने के लिए use करते हैं, अपने YouTube video के views को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं:

A/B test - Tubebuddy

आप अपने video titles को, tags को, descriptions को और thumbnails को A/B test कर सकते हैं ताकि आप अपनी videos के लिए most effective options को ढून्ढ पायें. जिसका सीधा अर्थ है कि अपने channel पर ज्यादा views और ads से ज्यादा revenue.

Publish करने का Best Time – अपने views को maximize कीजिये

जब भी आप कोई video publish करते हैं तो आपको ऐसे समय में publish करनी चाहिए जब अधिकतर लोग online होते हैं. TubeBuddy के साथ, आपको वो time guess करने की ज़रुरत नहीं पड़ती.

Best time to publish: Tubebuddy feature

TubeBuddy आपको exact दिन और घंटे बतायेगा जब आपको आपकी videos को publish करना चाहिए:

tubebuddy-best-time-to-publish2

अपनी videos को सही time पर publish करके आप अपने views को maximize कर सकते हैं.

Brand Alerts – जानिए कि कब आपको YouTube पर किसी ने mention किया है

आप अपने और अपने competitors के बारे में alerts set कर सकते हैं ताकि जितने भी mentions हो रहें है आप उनके बारे में aware रह सकें. Alerts को set करके, आप ऐसे time का advantage ले सकते हैं, जब लोग आपके channel को mention करते हैं, ताकि आप अपने competion से आगे निकल सकें.

YouTube में mention को track करना भी उतना ही important है जितना किसी भी और social media में अपने mention किओ track करना important है.

TubeBuddy Pricings – Free और Affordable Paid Plans

TubeBuddy चार अलग-अलग pricing tiers offer करता है. उनके पास कुछ limited features के साथ एक फ्री version है, और साथ में तीन अलग premium plans भी है.

tubebuddy pricing

Free Plan में कुछ key features जैसे कि Facebook Publishing और Bulk processing नहीं हैं. इसका Tag Explorer का version भी काफी limited है, जोकि इसे YouTube SEO के लिए कम effective बनाता है.

फिर भी ये एक बढ़िया option है यदि आप अभी एक अपना YouTube channel शुरू करने जा रहें है. यदि आपके पास already एक premium channel है तो आपको definitely किसी भी premium plan को चुनकर बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. इन plans को आपको एक बढ़िया Tag Explorer, bulk processing tools मिलते हैं ताकि आप अपनी सभी videos को quickly manage कर पायें.

यदि आप इसके किसी भी premium plan में पैसे बचाना चाहते हैं, मेरे पास TubeBuddy का coupon code है जिससे कि आप अपनी purchase पर 25% बचा सकते हैं (Use coupon:ShoutBuddy) .


मेरे Final विचार

TubeBuddy एक बहुत ही popular YouTube Tools में से एक है. इसमें बहुत से powerful features हैं जोकि आपके YouTube channel को manage करने में और grow करने में मदद करेंगे.

इसे use करना भी आसन है क्योंकि हर एक feature आपके YouTube डैशबोर्ड के अन्दर ही मिल जाता है. TubeBuddy निश्चिन्त ही आपको YouTube से और भी अधिक views प्राप्त करने के लिए और अधिक पैसे कमाने में मदद करेगा.

ज़रूर पढ़िए:


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

The post TubeBuddy – अपने Youtube Views को बढ़ाने के लिए Best Tool appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles