Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Single Topic पर ब्लॉग्गिंग करे या multiple topic पर: क्या ज़्यादा बेहतर हैं पैसे कमाने के लिए

$
0
0

Single Topic Vs. Multi Topic Blogging Explained in Hindi

यह post हमारी question answer series का एक part है.

बहुत सरे beginner bloggers के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न नीचे दिए गये हैं:

क्या मुझे एक single टॉपिक पर blog लिखना चाहिए या फिर multiple topics पर?

क्या मुझे multiple topics के लिए एक ही blog create करना चाहिए या फिर अलग-अलग topics के लिए अलग-अलग blogs create करने चाहिए?

Blogging कि दुनिया में हम किसी भी blog के topic को आम “niche” के नाम से जानते हैं.

नीचे कुछ examples भी दी गयी हैं:

  • Blog: MOZ
    • Niche: Search engine optimization
  • Blog: Labnol
    • Niche: Technology
  • Blog: ShoutMeLoud
    • Niche: Blogging, और entrepreneurship

हाँ, कुछ niches के बीच में overlap भी होता है, पर सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो मायने रखती है, वो है, consistent रहना. किसी एक दिन Fincance के बारे में मत बात कीजिये और दूसरे दिन pet care के बारे में भी नहीं.

किसी भी blog को शुरू करने से पहले आपको अपने आप से नीचे दिया गया प्रश्न पूछना चाहिए:

मेरे blog का topic क्या होना चाहिए? (यानि कि मुझे किस चीज़ के बारे में लिखना चाहिए?)

जब मैं किसी भी नए blogger से niche के बारे में बात करता हूँ, मुझे कुछ इस तरह से सुनने को मिलता है:

मुझे lifestyle, fashion, photography, travel और health में interest है और मैं अपने blog पर इन सभी topics के बारे में लिखना चाहता हूँ. मुझे लगता है ऐसा करना मेरे blog के लिए USP (Unique Selling Point) होगा, क्योंकि मैं इन सभी चीज़ों को एक ही जगह पर cover करूँगा और ज्यादा से ज्यादा readers को attract भी करूँगा.

इस प्रश्न को detail में answer करने से पहले, मैं आपको एक बात पहले ही clear कर देता हूँ:

  • Multi niche चुनना गलत कदम होगा अगर आप अपने blog को monetize करना चाहेंगे यानि कि यदि आप अपने blog से पैसे कमाना चाहेंगे.

choose single topic or multiple topic

यदि आप एक personal blog बनाने के बारे में सोच रहें हैं जिसमे आप बहुत से different topics के बारे में लिखना चाहते हैं, तो ऐसा करना ठीक है, क्योंकि आपके blogging करने का main reason पैसे कमाना नहीं है.

या फिर  यदि आप blogging कर रहें हैं, क्योंकि आपको लिखना अच्छा लगता है, और multiple topics के बारे में लिखना चाहते हैं, और अपने blog से किसी भी तरह से पैसे कमाने का विचार आपकी प्राथमिकता तो बिलकुल भी नहीं हैं, तो जैसे आप चाहें, वैसा कीजिये, जिस मर्ज़ी चीज़ के बारे में लिखिए, जैसा आपका मन करे.

पर यदि आप अपना blog ऐसे बनाना चाहते हैं कि उससे आप अपने लिए पैसे कमा सकें, एक multi-टॉपिक blog बनाना या फिर एक multi-niche blog बनाना एक सही idea नहीं है.

चलिए मैं आपको यह explain करता हूँ.

एक multi-topic blog बनाना readership, SEO और पैसे कमाने के नज़रिए से सही नहीं हैं?

हमने ये बात पहले ही clear कर ली है कि यदि आप blogging केवल fun के लिए कर रहें हैं, तो आप किसी भी चीज़ के बारे में लिख सकते हैं. इसका कारण ये है कि जब आप एक personal blog लिखते हैं तो आपको traffic के बारे में concerned होने की ज़रुरत बिलकुल भी नहीं होती.

एक strict business sense में कहें तो:

Traffic = पैसा

यदि आप blogging कर रहें हैं क्योंकि आप पैसे कमाना चाहते हैं, आपको एक proper business approach लेना पड़ेगा.

नोट: Blogging से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है जितना कि देखने में लगता है, पर ये इतना मुश्किल भी नहीं है. यदि आप इसे properly करेंगे, आप बढ़िया पैसे कमा सकते है, और कम से कम इतना तो कमा ही सकते हैं कि आपके जीवन के खर्चे पूरे हो जाएँ.

जब आप monetize करने का try करते हैं, multi-niche blog की कुछ downsides होती हैं:

1. अपने blog के किये readership बनाना और define करना मुश्किल होता है

अपने आप से कुछ प्रश्न पूछिए:

  • किसी भी blog को susbcribe करने के लिए आपको क्या चीज़ मजबूर करती है?
  • यदि आप किसी एक ऐसा topic में interest है जैसे कि “relationships”. आप कैसे blogs को रोज़ाना पढ़ना और subscribe करना चाहेंगे, – एक blog जोकि relationship से सम्बन्ध रखता हो? Right? या फिर एक ऐसे blog को subscribe करना चाहेंगे जिसमे author relationships के साथ-साथ blogging, forex exchange, और smartphones के बारे में भी बताता हो?
  • यदि आप एक ऐसे blog को susbcribe करेंगे जिसमे “blogging” एक topic के तौर पर हो, और एक दम से आप देखें कि author उस blog पर dog care के related blog posts को publish करने लग जाये? क्या फिर भी आप उस blog को susbcribed ही रहने देंगे या फिर unsubscribe करेंगे?

यदि आप स्वयं से इन प्रश्नों का उत्तर दे देंगे तो यह realize करेंगे कि क्यों एक multi-niche blog लम्बे समय तक readers का interest नहीं बनाये रख सकता.

जब भी आप किसी भी given topic पर किसी भी blog को search करते हैं, हमे पास हजारों options सामने आ जाते हैं.

मैं स्वयं एक blog reader के तौर पर, मैं ऐसे ही blogs को subscribe करने की इच्छा रखता हूँ जोकि उन topics पर ही dedicated हों जिनके बारे में मैं जाने की इच्छा रखता हूँ या फिर दूसरे शब्दों में कहूँ तो जिनमे मेरा interest है. मुझे अलग-अलग topics के बारे में फालतू extra information नहीं चाहिए जिनके बारे में जानने में मैं बिलकुल भी interested नहीं हूँ.

यदि आप SEO के related किसी एक blog को subscribe करता हूँ, और बाद में मैं उस blog पर author के कुत्ते के related blog posts को देखना शुरू करता हूँ या फिर उनके नयें घर के बारे में posts को देखना शुरू करता हूँ जिसका blog के main subject के साथ कुछ भी लेना-देना नहीं है, मैं साथ में ही उस blog के लिए unsubscribe का button दबा दूंगा और किसी दूसरे SEO के related blog को susbcribe कर लूँगा.

2. एक multi-niche blog की SEO का काम काफी मुश्किल होगा

SEO of multi niche blog

Search Engine Optimization, particularly किसी भी blog के लिए, जोभी income करने के लिए बना होगा, बहुत ही ज्यादा important है. बढ़िया SEO को maintain रखने के लिए, आपके blog को किसी single टॉपिक पर ही focus रखना चाहिए.

ये पढ़िए क्यों:

चलिए मान लेते हैं कि आप Google की तरह किसी एक search engine को operate करते हैं, और आपको किसी एक blog topic, “How to Take Best Photo in Daylight” को rank करना है. तो आपके पास दो blogs के बीच की choice है:

  • एक ऐसा blog जोकि केवल photography tips के लिए ही dedicated हो.
  • एक ऐसा blog जोकि religion, photography और dog care के बारे में posts publish करता हो.

आप शायद पहला blog ही choose करेंगे, क्योंकि आपको पहले blog पर अधिक quality content प्राप्त होने की आशा होगी (क्योंकि वो है ही photography के लिए dedicated) और इसका chance भी ज्यादा होगा कि वो एक बढ़िया user-experince offer करेगा.

Search Engine Optimization का दौर भी बदल रहा है, और Google जैसे search engines brand और authority जैसे factors को ध्यान में रखते हुए blogs को rank कर रहें हैं. एक single टॉपिक blog के किसी भी multi-टॉपिक blog की जगह पर ज्यादा authority gain करने के chances ज्यादा होते हैं.

एक fact के matter के तौर पर, मैंने हाल ही में एक niche specific topic पर एक blog create किया, जिसमे केवल 12 blog posts थे, और जिसमे मैंने almost negligible SEO की, और उस blog के 7,000 page views per day हो रहें हैं.

Takeaway: एक niche blog हमेशा ही बढ़िया perfrom करता है.

ज़रूर पढ़े:

3. एक multi-niche blog से पैसे कमाने का काम भी काफी मुश्किल होगा.

Multi niche blog do not earn money

तो अब final और most important question consider कीजिये:

  • आपके लिए कौन ज्यादा पैसा कमाएगा? – एक single-niche blog या फिर एक multi-niche blog?

इस point को याद रखिये:

  • आपके blog की income आपके blog द्वारा प्राप्त की जाने वाले targeted traffic की quality पर depend करती है.

आपने पहले assume किया हो सकता है कि multiple topics के साथ, एक blogger ज्यादा traffic derive कर सकता है. पर अब आपको सच्चाई का अच्छी तरह से पता है.

लेकिन यदि फिर भी ऐसा होता भी, targeted traffic हमेशा ही ज्यादा matter करती है.

नीचे एक example दिया गया है:

तो चलिए assume कर लेते हैं कि आपकी एक company हैं जिसने की एक camera develop किया है और आपके पास advertising के लिए limited budget है. आप एक advertising plan create कर रहें हैं और आपके पास ads place करने के लिए consider करने के लिए दो blogs हैं:

Blog #1: यह blog हर महीने 10,000 pageviews प्राप्त करता है और इस blog पर आने वाला सारा traffic photography और cameras के topics से ही आता है.

Blog #2: यह blog हर महीने 50,000 page views प्राप्त करता है, और इस blog पर traffic अलग-अलग topics जैसे कि photography, dog care, baby care, blogging tips और fitness इत्यादि से आता है.

तो आपके product की advertisement के लिए कौन सा blog बढ़िया रहेगा?

यकिनंद, पहले वला blog बढ़िया रहेगा, ROI (Return of Investment) के लिए, आपके advertising budget में.

क्यों? क्योंकि आपकी ads पहले blog से targeted traffic प्राप्त करेंगी और दूसरा blog आपके लिए शायद ऐसा traffic भेजे जोकि आपके camera में बिलकुल भी interested ही न हो.

अब आपको अच्छी तरह से समझ लग गया है कि ज्यादा traffic प्राप्त करने ले लिए और ज्यादा income करने के लिए आपको किस तरह का blog create करना चाहिए. चलिए मैं आपको जल्दी से बता देता हूँ कि एक टॉपिक कैसे चुने:

यदि आप multiple topics पर post करना चाहते हैं, आप दो काम कर सकते हैं:

  1. अलग-अलग domains पर अलग-अलग blogs create कीजिये:
  1. Orignal blog के sub-domain को use करके अलग-अलग blogs को create करना:
  • Tech.ShoutMeLoud.com
  • Hosting.ShoutMeLoud.com
  • Bitcoin.ShoutMeLoud.com

मैं फिर भी आपको recommend करूँगा कि आप subdomain पर एक नया blog शुरू न ही करें. हमेशा एक अलग domain पर एक अलग blog बनाना ही बढ़िया रहता है.

Tip: यदि आप अभी बस शुरू ही कर रहें है तो multiple blogs शुरू मत कीजिये. सबसे पहले किसी एक particular niche पर ही blog create कीजिये, और एक बार वो blog बढ़िया establish हो जाये, और आपके लिए बहुत सारा traffic derive करने लग जाये, फिर ही आपको एक नया blog शुरू करना चाहिए.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

The post Single Topic पर ब्लॉग्गिंग करे या multiple topic पर: क्या ज़्यादा बेहतर हैं पैसे कमाने के लिए appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles