Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Blog Post को Facebook Group में एक साथ post कैसे करे

$
0
0

Blog Post ko Facebook Group me ek saath post karen

इस ब्लॉग पर यह मेरा दूसरा गेस्ट पोस्ट है. और मैं http://www.techgurukagyan.com का founder और writer हूँ और अपने  ब्लॉग के माध्यम से मैं प्रतिदिन SEO, Blogging, technology, make Money Online की  जानकारी हिंदी में देता हूँ.

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप जानते ही होंगे की सिर्फ blog post को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देना ही काफी नहीं होता है. उसे social media पर भी शेयर करना जरुरी होता है. ताकि वहाँ से भी लोग ब्लॉग पर आये और उसे पढ़े. लेकिन इस social media में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है facebook और यदि आप ने इस पर अपने ब्लॉग को प्रमोट कर दिया और वहाँ के लोगो को अपने ब्लॉग पर आने के लिए आकर्षित कर लिया तो आप के ब्लॉग पर इतनी ट्रैफिक आ जाएगी की आप सोच भी नहीं सकते है. आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगो को बताएँगे की आप बिना किसी software की मदद से अपने blog post को facebook group में एक साथ कैसे पोस्ट कर सकते है.

Blog पोस्ट को facebook के कई group में एक साथ कैसे पोस्ट करें?

अपने ब्लॉग पोस्ट को facebook के ग्रुप के एक साथ पोस्ट करने के लिए आपको पहले तीन step को follow करना होगा.

  • अपने Niche से सम्बंधित ग्रुप को join करना.
  • सभी Facebook ग्रुप के email id को प्राप्त करना.
  • ग्रुप के email id पर मेल भेजना.

लेकिन Facebook से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को drive करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को फेसबुक के कई ग्रुप में पोस्ट करना होता है. तो चलिए सबसे पहले यह जान  लेते है की ग्रुप का चुनाव कैसे करें.

1. Facebook पर Group को select कैसे करें?

Facebook पर ग्रुप को select करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. आप सिर्फ निचे लिखे बात का ध्यान रखे –

  • Facebook पर आप सिर्फ उन्ही ग्रुप को ज्वाइन करे जो आपके ब्लॉग के topics से मिलता हो. मान लीजिये की आपका ब्लॉग food के बारे में है तो आप फेसबुक में सर्च करके सिर्फ और सिर्फ food से सम्बंधित ग्रुप को ही ज्वाइन करें.
  • ग्रुप को ज्वाइन करते वक्त इस बात का जरुर ध्यान रखे की वह public group ही हो, क्योकि close ग्रुप को ज्वाइन करने पर जब आप उसमे पोस्टिंग करेंगे तो वह जब तक एडमिन उसे एप्रूव्ड नहीं करेगा तब तक वह अन्य मेम्बर के लिए पब्लिक नहीं होगा.
  • तीसरा और सबसे मुख्य बात यह है की आप हमेशा से ही उस ग्रुप को ज्वाइन करें जिसमे 20000 से ज्यादा member हो यदि इससे ज्यादा मेम्बर नहीं है तो आप उस ग्रुप को ही ज्वाइन करें जिसमे सबसे ज्यादा मेंबर हो. क्योकि ज्यादा member वाले ग्रुप को ज्वाइन करने पर आप अपने  ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है.

2. Facebook group का email ID कैसे प्राप्त करें?

अब आपको second step में आपने जितने भी ग्रुप ज्वाइन किये है उनका यूजर नाम प्राप्त करना होगा. फिलहाल यह कोई मुश्किल काम नहीं है.

  • सबसे पहले आप उस group को open करें. अब उस ग्रुप के URL को देखे यदि उसमे में कोई numbers दिखाई दे रहे है तो आप उनका useraname नहीं जान पाएंगे क्योकि अभी तक उस ग्रुप का यूजर नेम सेट नहीं किया गया है. जैसे https://facebook.com/groups/123456788 facebook-group-without-name

 

  • लेकिन यदि उसका यूजर नेम https://facebook.com/groups/user name है तो आप उस user name को notepad में नोट कर ले और उसे save कर ले. जब आप सभी ग्रुप के user name नोट कर ले तो उन सभी ग्रुप के आगे @groups.facebook.com लिख दे. और उसे एक text file में save कर ले.Facebook Group Name

जैसे username@groups.facebook.com

जैसे ऊपर फिगर में ग्रुप का नाम androidmobilezone है, तो इसका email id androidmobilezone@groups.facebook.com

इसी प्रकार से आप सभी group  का  user name से email id बना ले. यह थोडा सा मुश्किल काम है, लेकिन एक बार इसे complete कर लेंगे तो यह हमेशा काम देगा.

3. Group email se Group me posting karna

  • अब आप ग्रुप को ज्वाइन कर चुके है, और ज्वाइन किये गए ग्रुप का email id भी प्राप्त कर चुके है.  अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट करना चाहते है तो आप अपने Facebook id में log in करने के लिए जिस email id का प्रयोग करते है, उस emai को open करें.
  • अब इस email से एक mail compose करें. और  facebook groups का email जो आपने तैयार किया है. उसे  कंपोज़ मेल के Bcc में कॉपी पेस्ट कर दे.
  • Subject section को ब्लेंक रहने  दे. और compose में अपने blog post का लिंक hashtag के साथ टाइप कर दे.
  • अब आप अपने इस कंपोज़ किये गए email को send कर दे. और इसके बाद आप अपने facebook को ओपन करें और उन सभी ग्रुप को ओपन करके देख ले की पोस्ट हुआ  है की नहीं.

Group email se Group me posting karna

Conclusion

यदि आप ऊपर बताये गए तरीके को अपनाएंगे तो आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से ही अपने ब्लॉग पोस्ट को कुछ सेकंड में ही अपने सभी ग्रुप  में पोस्ट कर सकते है.

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को आज का मेरा यह पोस्ट Blog Post ko facebook Group me ek sath kaise post karen जरुर पसंद आया होगा. यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरुर बताये. 

यह एक guest post हैं. अगर आप भी हमारे ब्लॉग पर guest post करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे.

Subscribe for more such videos

The post Blog Post को Facebook Group में एक साथ post कैसे करे appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles