वर्ष 2016 में हुयी Demonitization (नोटबंदी) के बाद, भारत देश का रुख बदल गया है. 2016 से पहले कुछ गिनी चुनी payment apps ही होती थी, जैसे कि PayTM. लेकिन इसके बाद, भारत का banking sector काफी बदल गया है. अब हर एक चीज़ में Online payments या फिर किसी अन्य cashless payments को करने के तरीकों का प्रयोग होने लगा है. Online transactions को बढ़ता हुआ देख कर, बहुत सारी companies ने अपने खुद के payment apps को भी launch किया, ताकि कहीं वे इस digitalization और cashless India की दौड़ में पीछे न रह जाएँ.
अब PayTM जैसे बहुत सारी apps available हैं. पहले हमें इन apps को use करने के लिए इनमे mobile number या फिर अपने email को use करके, बस account create करना होता था और फिर हम कोई भी transaction कर सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब यदि आप किसी भी ऐसी app को use करके, transactions करना चाहते हैं, तो आपको KYC करना अनिवार्य है.
KYC क्या है?
अब KYC क्या है? ये बहुत से लोग अभी तक नहीं जानते, चलिए जल्दी से इसके बारे में जान लेते हैं.
KYC की full फॉर्म होती है, Know Your Customer, यानि कि अपने customer को जानिए. KYC एक तरीका है जिससे कि comapanies किसी एक customer की असली पहचान के बारे में जानती है. KYC शब्द का प्रयोग अक्सर किसी भी ऐसी जगह पर किया जाता है, जिसमे, पैसों का लेन-देन होता है.
भारत में हाल ही में, RBI (Reserve Bank of India) ने सभी ऐसी payment apps के लिए KYC का होना अनिवार्य कर दिया है.
कुछ apps आपको KYC के बिना, कुछ limited transactions करना allow करती हैं, तो कुछ आपको KYC के बिना, account ही नहीं, create करने देती. ऐसे में KYC करना बढ़िया रहता है.
KYC करने के क्या तरीके हैं?
KYC करने के बहुत सारे तरीके है. आप अपने अलग-अलग Identity Proofs को use करके, KYC को complete कर सकते हैं. आजकल, सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है, अपने आधार कार्ड को use करके, KYC करना. आजकल भारत में हर किसी के पास आधार कार्ड है और आधार के पास वह सारा data है जोकि एक बन्दे की सही पहचान करने में मददगार साबित हो सकता है.
हलाकि, आप अपने अन्य documents जैसे कि Passport, PAN card आदि को use करके भी KYC कर सकते हैं, लेकिन आधार card से आप KYC का सारा काम बहुत ही ज्यादा आसानी से कर सकते हैं.
KYC भी अब अलग-अलग phases में होती है.
ये phases है, partial-KYC और complete KYC.
जब आप किसी app पर अपना आधार number submit करते हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा अपना mobile number जोकि आधार card के साथ भी linked है, उसे OTP (One-Time Password) के ज़रिये, verify कर लेते हैं, तो ये partial-KYC कहलाती है, complete नहीं.
चलिए अब सबसे पहले, PayTM का KYC करना जानते हैं, फिर उसके बाद, Complete KYC के बारे में जानते हैं.
ऊपर दिखाए गए, screenshot में 4 steps बताएं गएँ, हैं, जिनसे कि आप KYC PayTM में कर सकते हैं. असल में ये Partial KYC करके के steps हैं.
- अपनी PayTM app को open करें, आपको KYC का icon दिखेगा, इसपर click करें.
- अपनी Aadhar details enter करें और OTP send करने वाले button पर click करें.
- आपके आधार card के साथ जुड़े हुए, mobile number पर OTP आएगा, उसे भरकर, आप अगले page पर बढिए.
- इसके बाद आपको अपना आधार card verify करने के लिए खा जाएगा, आपकी photo और details भी आएँगी, जोकि आधार card में होती हैं, यदि आपकी details सही होंगी, तो आपको आगे proceed करना है और अन्य पूछी हुयी details भर देनी है, जैसे कि क्या आपका PAN card है या नहीं आदि.
आपकी Partial KYC तो OTP भरते ही complete हो जाएगी.
लेकिन KYC को complete करने के लिए, आपको PayTM के द्वारा authorized किसी नजदीकी verification center में जाकर, Fingerprint verification करनी होगी.
आपको याद होगा, कि जब आपने आधार card बनवाया था तो आपके हाथ की सभी fingers को भी scan किया गया था. तो ऐसे में आपको PayTM के किसी नज़दीकी KYC center में जाकर, fingerprints लगाकर, अपनी KYC को verify और complete करना होगा. इसके regarding instructions आपको center वाले स्वयं ही दे देंगे.
आपके नजदीकी KYC centers की details, आपको PayTM आप बतायेगा जब आप partial-KYC कर लेंगे.
इस process के लिए PayTM का official एक video guide भी नीचे दिया गया है:
इसी प्रकार, आप किसी भी अन्य Payment App की KYC भी कर सकते हैं.
कुछ apps, आपको फ़िलहाल, Complete KYC के लिए नहीं कहेंगी. ऐसे में आप केवल OTP वाली verification से ही KYC करके काम चला सकते हैं. जो, apps complete KYC के लिए नहीं कहती, वे अक्सर, आपके account में total trasanctions में use होने वाले amount पर limits लगा देती हैं.
मुझे आशा है कि इस article से आपको स्पष्ट हो गया होगा कि KYC क्या है और आप इसे कैसे कर सकते हैं.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
ज़रूर पढ़िए:
- Verified PayPal Account Kaise Banaye – Hindi Main
- BHIM App क्या हैं? इसको download और इस्तमाल कैसे करे?
- Instamojo: India में Digitally बेचने और Payment Collect करने का Simplest तरीका
- Top 5 UPI Wallet Apps India में पैसे Send करने के लिए
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Subscribe for more such videos
The post KYC क्या है? सभी प्रकार की Payment Apps में KYC कैसे करें? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.