Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Google Docs को WordPress Posts और Pages में कैसे Embed करें?

$
0
0

क्या आप Google Docs को directly अपने WordPress blog के post या page में add करना चाहते हैं?

यदि आपका उत्तर, हाँ है, या फिर आप अभी इसके बारे में sure नहीं है, तो इस article को पढ़ते रहिये, क्योंकि आज आप इस article में WordPress के साथ करने योग्य एक बहुत ही बढ़िया चीज़ के बारे में जानेंगे.

Google Docs को WordPress Posts और Pages में कैसे Embed करें

Google Docs को WordPress में add करने के लिए Step By Step Guide

नोट: हम इस tutorial में Google Docs के एक PDF document को WordPress में embed करेंगे, हलाकि आप किसी भी प्रकार के Google Docs जैसे कि Word Document या फिर Spreadsheet आदि को भी insert कर सकते हैं.

Step 1: सबसे पहले आपको इसके लिए Google Doc Embedder नाम का WP Plugin install करना होगा. इसको install और activate कर लें. इस सम्बन्धी मदद के लिए आप हमारा नीचे दिया गया article पढ़ सकते हैं:

Step 2: अब उस post या page को open कर लीजिये, जिसमे कि आप Google Doc को embed करना चाहते हैं.

Adding the Google Docs PDF

Step 3: जैसे कि आप कोई भी normal image file को Add Media के option को click करके, upload करते हैं, वैसे ही आपको अपने Google Doc को upload कर देना है.

जैसे ही file upload हो जाएगी, आपको उसे post में “Insert Into Post” के button पर click करके, add कर देना है, आपकी Google Doc file अपने आप ही एक embedded form में add हो जाएगी.

PDF uploaded with Google Docs Embedder Plugin

अब आप post में बाकि सारा content add कर सकते हैं या फिर इसे किसी भी अन्य normal post या page की तरह publish कर सकते हैं.

Embedded form में आपका page या post कुछ ऐसा देखेगा:

Google Docs PDF On WordPress Page

आप किसी भी embedded document की height और width को plugin की General settings में जाकर adjust कर सकते हैं.

Google Docs Embedder General Settings

आप अपनी Google Doc file को download होने से भी prevent कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस plugin के profile options में जाना होगा.

Simply इसके Profile Tab के जाईये और वहां changes कीजिये.

आपको Parent dropdown में से setting को “default” से “max-doc-security” पर change कर देना है. इससे download होने से file को बचाया जा सकता है.

Google Docs Embedder Profile

Advanced options में “insert shortcode” option, media file support और error handling आदि शामिल हैं, जोकि by default turned off होते हैं.

Google Docs Embedder Advanced Setting

Event Tracking का भी एक option दिया गया है. इसके लिए आपकी website पर एक Google Analytics code होना ज़रूरी है.

Google Doc Embedder plugin shortcode को generate कर देता है जोकि Google Doc file के link को दिखाने की जगह, सीधा file को दिकहता है.

यदि आप इस plugin को use किये बिना, file को upload करोगे, तो ये आपको नीचे दिए screenshot की तरह केवल file का link दिखायेगा.

PDF Link without the plugin

इस case में user को एक extra step ये लगेगा कि उसे पहले इस link पर click करना होगा, और फिर वो आपको PDF को access कर पायेगा. लेकिन ये plugin आपके users के effort को कम कर देता है.

तो इस प्रकार, आप बढ़ी ही आसानी से Google docs की किसी भी प्रकार की file को WordPress Blog या website के किसी भी page या post में embed कर सकते हैं.

WordPress.com या अन्य Platforms पर कैसे Google Docs embed करें?

आप किसी भी एनी platform पर भो Google docs को embed कर सकते हैं. उसके लिए 4 steps हैं.

  • Google Doc को open करे, sharing options में, embed open करें.

embed Google docs

  • वहां पर Publish के button पर click करें और फिर embed code को copy कर लें.

Google Docs Embed (3)

  • इसके बाद, जहाँ कही भी आप Google Doc को display करवाना चाहें, इस code को paste कर दें.

Google Docs Embed (2)

WordPress.com के blog में इस code को add करने पर, जो result page आया, उसका screenshot भी नीचे दिया गया है:

Google Docs Embed (1)


ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

ज़रूर पढ़िए:

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Subscribe for more such videos

The post Google Docs को WordPress Posts और Pages में कैसे Embed करें? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288