बहुत से लोग blogging करते हैं. लेकिन जब उन्हें कोई results नहीं मिलते तो वे demotivate हो जाते हैं. ऐसे में आपको motivate रखने के लिए, हमने ख़ास तौर पर ये article लिखा है. इसको पढ़कर आप जानेंगे कि blogging में होने वाली demotivation को कैसे दूर करें और सिर्फ motivated कैसे रहें.
कुछ दिन पहले, मैं एक budding blogger से फ़ोन पर बात कर रहा था, और वो मुझे बता रहा था कि वो blogging के लिए motivation को लेकर चिंतित है. मैंने फ़ोन पर उसके साथ जो बातें की थी, उसकी कुछ lines इस प्रकार थी. (मैंने उसके नाम की जगह, Mister X use करूँगा.)
- मैं: क्या हुआ? तुम इतने demotivated क्यों हो?
- Mister X: हर्ष, मैंने अपने ब्लॉग पर महीनो के लिए काम किया है और यह मेरा 4th blog है, और शायद आखरी भी. मुझे अभी भी केवल 100 odd views ही मिल रहे हैं और लोग केवल backlinks के लिए ही comments कर रहें हैं.
- मैं: तुमने blogging क्यों start की थी?
- Mister X: Blogging मुझे अच्छी लगती थी और ये मेरा passion था. मैं पिछले 4 वर्षों से blogging कर रहा हूँ और जब लोग मेरे posts पढ़ते हैं और मुझे follow करते हैं, मुझे अच्छा लगता है. दूसरा कारण पैसा था. अभी ये main reason नहीं है लेकिन बाद में ये मेरे career में एक major कारण ban जायेगा.
- मैं: तुम social networking sites पर कैसे लोगों को follow करते हो?
- Mister X: ज़्यादातर bloggers और internet marketers को.
- मैं: जब लोग Facebook और Twitter पर अपनी success stories की बात करते हैं, तो तुम कैसा feel करते हो?
- Mister X: उनमे से कुछ मुझे motivate करती हैं और कुछ demotivate करती हैं. जिन लोगों ने मेरे साथ ही शुरू किया था पर अब बढ़िया कर रहें हैं, मुझे demotivate करते हैं, लेकिन ShoutMeLoud और HellboundBlogger जैसे blogs मुझे motivate करते हैं, क्योंकि मैं इन्हें पसंद करता हूँ.
जब मैं, Mister X के साथ ये बात-चीत कर रहा था, मै समस्या से already परिचित था. ये blogging life का एक बहुत ही common face है जिससे कि ज़्यादातर bloggers गुज़रते हैं. मैंने भी इस phase को अपने blogging career के शुरूआती दिनों में face किया था.
इसके बाद, मैंने Mister X के साथ अपने कुछ experience शेयर किये और उन्हें कुछ tips बताएं.
मैं ये कह सकता हूँ कि आप में से बहुत से लोग, (ख़ास तौर पर budding bloggers) इसी issue को face करते हैं. यदि हाँ, तो आपको अभी कोई न कोई action लेना होगा नहीं तो आप भी ज़्यादातर startups की तरह fail हो जायेंगे, और blogging छोड़ देंगे.
इस article में मैं आपके साथ कुछ tips शेयर करूँगा जोकि blogging में आपकी motivation को वापिस ले आएँगी.
Blogging के लिए Motivation को वापिस लाना
पहले अपना-आप के लिए blogging करें, और फिर दूसरों के लिए.
आपने अपने readers के लिखने के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. चाहे ये एक बढ़िया बात भी है, और आपको अपने ब्लॉग के लिए audience build करने के लिए ऐसा करना भी होगा, लेकिन इन सबसे पहले आपको अपने खुद के लिए लिखना चाहिए.
एक common जोकि बहुत से bloggers करते हैं कि वे दूसरों के blogging style को copy करते हैं. आपका ब्लॉग आपकी personal जगह है, और ये आपकी identity आपकी individual आवज़ को लोगों के समक्ष रखता है. आपको चाहे, एक दिन में, एक महीने में, या फिर एक वर्ष में, हजारों fans न ही मिलें, लेकिन यदि आपका ब्लॉग एक भी बंदे के काम आ रहा है, तो आपका उस पोस्ट को लिखना सफल है.
बस अपनी niche में बने रहें, और उस niche से related आपको जो-भी चीजें interested लगती हैं, उन पर लिखिए.
Blogging के बारे में एक बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी ये है की Blogging में एक ऐसा point आता है जब आपके पास लिखने के लिए कुछ बचता ही नहीं है, सब कुछ already आपने लिख लिया होता है. पर ये बिलकुल भी सच नहीं है.
Fact ये है कि हर दिन, एक नया internet user पैदा होता है, और आपका blog उन first websites में से एक हो सकता है जोकि वो नया user देखेगा. आप उन लोगों में से हो सकते हैं जोकि उस user को कुछ नया सीखाएँगे, जोकि वह सीखना चाहता है. ऐसे ही आप authority build करेंगे.
तो short में, अपनी niche में बने रहें और अपने-आप के लिए लिखिए.
Basics के साथ शुरू करें और फिर बाद में advanced topics पर move करें.
बहुत से bloggers ये गलती करते हैं कि वे ऐसी information देते हैं जोकि beginner के लिए बहुत ही ज्यादा advanced होती है.
जैसे कि यदि आप Blogging पर ही लिख रहें हैं और आपका पहला पोस्ट है, Hostgtor hosting के बारे में, जबकि आपने अपने ब्लॉग पर कभी बताया ही नहीं कि web hosting है क्या और लोगों को अपनी साईट को host करने के लिए आखिर hosting चाहिए क्यों. ऐसे में आप अपनी साईट के लिए एक बढ़िया readerbase build नहीं कर पाएँगे.
Interest create करने के लिए और readership को बढ़ाने के लिए, आपके ब्लॉग पर content का एक ऐसा संग्रह होना चाहिए, जिससे reader आपके blog पर ही चिपका रहे, इसका अर्थ होगा कि जो आप लिखते हैं, वह readers को समझ लग रहा है.
Example के लिए, Mister X ने, premium SEO plugins के बारे में एक topic लिखा, और वो जो comments मिल रहे थे, उनसे खुश नहीं था. Publish करने से पहले, कुछ questions जो use खुद से पूछने चाहिए, थे, वो हैं:
- जब आप blog के content को affiliate links के साथ देखते हैं, तो आप कैसे feel करते हैं?
- क्या आपकी इसी niche में आने वाले इस पोस्ट के related दूसरे topics भी आपने अपने ब्लॉग में cover किये हैं?
- क्या आपने अपने readers को कभी पहले भी SEO के benefits के बारे में बताया है कि SEO उनके ब्लॉग के लिए क्यों ज़रूरी है?
Solution: अपने ब्लॉग के लिए एक content strategy बनाईये. Most basic से लेकर, most advanced तक, अपनी niche में आने वाला वो हर एक topic cover करें, जोकि आप कर सकते हैं. ये एक ऐसे beginner को मदद करेगा जोकि आपके ब्लॉग पर पहली बार आएगा. अब जैसा कि आपका ब्लॉग most beginner से most advanced topics की तरफ जायेगा, आपकी readership बढ़ेगी.
बिना किसी materialistic view के Blog
Blogging के पीछे कोई न कोई motive होता है, और जब मैंने शुरू किया था, तो मेरा motive बस knowledge को ही शेयर करना था.
जो भी मुझे अच्छा लगता था, मैं उसके बारे में लिख देता था. पैसा और fan following कभी भी मेरे mind में नहीं था. शुरूआती कुछ “thankyou” comments ने मुझे motivated रहने में काफी मदद की, ताकि मैं और भी ज्यादा लिख सकूँ.
ये मेरी स्टोरी है, शायद आपकी अलग होगी.
जब आपके blog के materialistic motives होते हैं, आप blogging का fundamental truth भूल जाते हैं:
- Bloggers blog लिखते हैं, क्योंकि वे blogging से प्यार करते हैं!
आपका ब्लॉग आपकी personal space है, आपको इसपर कुछ भी लिखना चाहिए, जिसमे आप interested और जो लिखना आपको अच्छा लगता हो. जल्द ही आपको ऐसे लोग मिल जायेंगे जोकि आपका content पढना पसंद करते होंगे और आपको follow करेंगे.
पैसों के लिए कभी blogging न करें और कभी भी fan-following build करने के लिए बारे में ज्यादा ध्यान न दें. अपने आप के लिए blogging करें, और आप एक बढ़िया blogger बनने की रह पर निकल पड़ेंगे!
Social Networking को भूल जाएँ, और केवल Blogging पर focus करें
मुझे पता है कि Social networking important है. Bloggers के लिए ये कुछ सबसे बड़े demotivate करने वाले factors में से भी एक है.
जब आप अपने कमरे में घंटों के लिए बैठते हैं, और जब कोई बन्दा अपनी बढ़िया बीती Las Vegas की trip की photos social media पर डालता है तो आपका मन बदल जाता है.
ईमानदारी से कहूँ तो मैं जब ऐसे posts देखता हूँ, तो मेरा मन ऐसे हो जाता है! मेरा मन मेरे office से बाहर निकलने का करता है और मैं भी एक नईं destination पर जाने के लिए plans सोचने लगता हूँ.
हलाकि मुझे पता है कि मेरी life में ऐसा भी समय आएगा, पर अभी के लिए, मुझे केवल अपने goals पर focus करना होगा.
Social media से आने वाले constant updates काफी distracting और unhealthy होते हैं. वे आपके goals से आपका ध्यान हटा देते हैं.
Social media को आपको केवल real-life connections बनाने के लिए use करना चाहिए.
Social media के कुछ अन्य use के लिए पढ़िए:
- Social Media पर Personal Brand कैसे बनाये हिंदी में
- WordPress में Social Media Sharing Buttons कैसे Display करे: Top 5 plugins
अपने Blog के लिए एक business plan रखिये
अपने blog के लिए एक business plan बनाईये. यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं, इसके लिए भी एक plan बनाईये! एक Content generation plan, एक blog monetization, एक marketing और एक growth plan बनाईये.
समय के साथ, आपका ब्लॉग plan आपकी readership और आपके blog के readers की need के हिसाब से change होता रहेगा और आपको उस हिसाब से नया plan adapt करना होगा.
मन में रखने के लिए कुछ बातें:
- केवल पैसों के लिए blogging मत करें.
- Passion के लिए, और अपने आप के लिए blogging करें.
- किसी पोस्ट को publish करने से पहले, अपने-आप से एक question पूछें: क्या ये post किसी एक बंदे की भी मदद कर रहा है? यदि हाँ, तो Publish button दबा दें.
- ऐसे अन्य blogs और bloggers को नज़रंदाज़ कें, जोकि आपको motivate करने की जगह de-motivate करते हों.
- जब आप दूसरे, successful blogs देखें, तो सोचें कि उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए क्या किया और आप ऐसे actions ले सकते हैं या नहीं…..
याद रखिये, success को हासिल होने में time लगता है, और आप केवल एक या दो दिन में successful blogger नहीं बन सकते. आप hard और smart work करना होगा.
जब भी आप blogging को लेकर, demotivated feel करें, रुकें, और अपने-आप से ये question पूछें:
- मैं blogging शुरू क्यों की थी और मैं अभी blogging कर क्यों रहा हूँ?
अपने old content को देखिये और वहाँ लोगों के द्वारा किये गए positive comments को पढ़िए. इससे आपकी demotivation दूर हो जाएगी.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
ज़रूर पढ़िए:
- Hindi Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips
- क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है हिंदी में ?
- 14 Killer Blogging Tips हिंदी में Newbie Bloggers के लिए
- 6 Brilliant Tips से अपने Blog को Pro Bloggers जैसा बनाये
- Bloggers और freelancers के लिए Top 6 PayPal alternatives
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Subscribe for more such videos
The post अपने आप को Blogging के लिए कैसे motivate करें, जब आप demotivated feel कर रहें हों? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.