Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Nofollow और Dofollow Links क्या है?

$
0
0

नमस्कार,

SEO यानि की Search Engine Optimization. जब भी हम इसकी बात करते हैं, तो कुछ common words ऐसे हैं जिनकी बहुत importance होती है। जैसे कि bots, crawling, Noindex, Doindex , Nofollow, Dofollow इत्यादि। यह सभी words SEO में अपनी-अपनी equal importance रखते हैं।

इस post में हम Nofollow और Dofollow के बारे में detail में जानेंगे। खास तौर पर newbies जो कि SEO में नयें है और अभी भी Nofollow और Dofollow के बारे में नहीं जानते, उनके लिए ये post बहुत ही helpful सिद्ध होगा।

Nofollow dofollow

Nofollow और Dofollow link के बारे में बात करने से पहले, मैं आपको एक छोटी सी चीज़ समझाना चाहता हूँ.

मान लीजिये की आप एक blogger हैं जिन्होंने अभी अभी एक blog बनाया हैं. अब Google, Bing को कैसे पता चलेगा की आपने blog बनाया हैं. इसके लिए आपको अपना blog का sitemap google में submit करना पड़ेगा. जब आप sitemap सबमिट कर देंगें तब google bots (इसे आप spider भी कह सकते हैं. इनका काम होता हैं की यह किसी वेबसाइट पर जाये और वहाँ पर जो भी data हैं उसे scan करे) आपके ब्लॉग को crawl करेंगे और आपक़ी site को index करेंगें ताकि कोई reader आपको search engine में ढूढ़ सके.

अब यह आप पर निर्भर करता हैं की आप  कोन से पेज search engine में index करवाना चाहते हैं और कोन से नहीं. इसे हम index और no index के ज़रिये कर सकते हैं.

तो चलिए अब बात करते हैं Nofollow और Dofollow की.

Nofollow और Dofollow क्या हैं और इनमे क्या difference हैं

सबसे पहले यह term समझे

Link Juice: जब आप किसी website के कोई article, page को hyperlink करते हैं , तो google bots वो link follow करते हैं और वह link juice pass करता है। यह link juice article की ranking में help करता है और domain authority को भी improve करता है।

Nofollow links simply search engine bots को link follow करने के लिए allow नहीं करते। सिर्फ इंसान ही links को follow कर पाएंगे।

Nofollow Link की Example:

<a href=”http://www.shoutmehindi.com” rel=”nofollow”>blog kaise banaye</a>

Dofollow links Google और अन्य Search Engines को link follow करने के लिए allow करते हैं हमें link juice और एक backlink देकर। यदि कोई webmaster आपके पास इस link द्वारा, दुबारा linking कर रहा है, तो फिर Search Engine और इंसान दोनों ही आप को follow करने में सक्षम होंगे।

जब आप किसी website या page को link करते हो तो Targeted Keyword को as anchor text use करें।

Dofollow link की Example:

<a href="https://www.shoutmehindi.com">blog kaise banaye</a>

By default, सभी hyperlinks Dofollow होते हैं। तो आपको किसी link को dofollow बनाने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। Nofollow करने के लिए बस rel=”nofollow” add करे.

Dofollow

  • अगर आप एक high-quality website को link कर रहे हैं
  • अगर आपने किसी का original work copy करा हैं reference के तौर पर

Nofollow

  • Low-quality sites जैसे की casino, gambling या फिर porn sites.
  • Unrelated content. जेसे अगर आपका blog technology पर हैं पर आपने cooking websites को लिंक कर रखा हैं
  • Affiliate links
  • Comment section क्योंकि यहाँ पर spamming के maximum chances हैं.

कोई link Nofollow है या Dofollow कैसे check करे 

अपने browser में जिस link को check करना चाहते हैं उस पर right click और “Inspect Element” choose करे. आपके पास एक window खुल जायेगा उसके HTML code के साथ. वहाँ पर आप देख सकते हैं की link dofollow हैं या फिर Nofollow.

निचे मैंने ShoutMeHindi पर comment section का एक screenshot दिया हुआ हैं जिसमे आप nofollow attribute देख सकते हैं.

No follow link in Shoutmehindi comments

Important सूचना:-

हाल ही में Google ने कहा है कि वह nofollow link को आपके page से Page Rank की distribution की terms में as an outgoing link, अभी भी count करते हैं। फिर भी यह depend करता है कि nofollow link कहाँ place किया गया है। Nofollow link को page के bottom में रखने का सबसे कम impact पड़ता है और जब इसे top में place किया जाता है तो इसका कुछ अलग impact पड़ता है।

No-follow के Types

  • Robots Meta Tag: <meta name=”robots” content=”nofollow”>

यह bots/crawlers/spiders को बताता है की वह full page के links को follow न करे।

  • Link Attribute: <a href=”http://www.google.com” rel=”nofollow”>

यह search engine को बताता है कि pages की rankings की terms में link को count न करे।

आज के लिए बस इतना ही. Nofollow और Dofollow SEO की ranking में एक महत्वपूर्ण factor हैं. अगर आप SEO के बारे में detail में जानना चाहते हैं तो यह guide पढ़े. 

कोई Question? Request? Advice? ओर कुछ?

कृपया Comment करें।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Subscribe for more such videos

The post Nofollow और Dofollow Links क्या है? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles