Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Blogspot Blog में Custom Domain Name Setup करने की Step By Step guide

$
0
0

Blogspot ब्लॉग को Custom Domain Name में setup करने की Complete Guide

यदि आपका ब्लॉग Blogspot पर है और आप Blogspot के free Domain का उपयोग करते है तो मैं आपको यही recommendation करुगा की आपको Blogspot के Free Domain उपयोग करने के बजाये अपना खुद का Custom Domain name उपयोग करना चाहिए.

यदि आप अपने ब्लॉग में Custom Domain name उपयोग करते है तो आपको उसके बहुत सारे फायदे मिलेंगे.

जब आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर शुरू करते है, तो Blogger.com आपको एक free domain देता है. जो इस तरह का दिखता है, (name.blogspot.com). इस तरह के domain जिसके last में Blogspot.com/wordpress.com होता है, इस तरह के domain name को free domain कहा जाता है. जहां तक बात है, custom domain की तो custom domain कुछ इस तरह का दिखता है (name.com). Custom domain का एक और Example ShoutMeHindi.com है.

अपने Blogspot ब्लॉग में custom domain name setup करना एक technical partहै. लेकिन इस पोस्ट में non-technical people  भी custom domain name अपने ब्लॉग में कैसे setup करते है सिख सकते है.

इस आर्टिकल में हम आपको complete step by step Guide के द्वार Blogspot में custom domain name कैसे set करते है, उसके बारे में बताएंगे. आप इन step को follow करके बहुत ही Easy तरीके से अपने Blogspot ब्लॉग में domain नाम setup कर सकते है.

Blogspot ब्लॉग को Custom Domain Name में setup करने की Complete Guide

Blogspot ब्लॉग में custom domain name setup करने के लिए सबसे पहले चीज़ जो आपको करना है, वह है की आपको पहले एक domain name खरीदना होगा. एक domain का चार्ज Rs.199 – Rs. 8000 तक हो सकता है. एक साल के लिए इसलिए सबसे पहले आपको एक domain name खरीदना चाहिए.

यदि आपने इससे पहले कभी domain name नहीं ख़रीदा है, तो आपको ये पोस्ट पढ़ना चाहिए. क्योकि इस पोस्ट में domain name कैसे खरीदते है! उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

अपनी Website के लिए Domain Name कैसे खरीदे

मैं आपको ये recommend करुगा की इस पोस्ट को पढ़े और decide करे की कौन सा domain name आपको खरीदना है.  मैं आपको highly recommend करुगा की जब भी कोई domain name खरीदने जाये तो “.com” domain ही ख़रीदे. “.com” domain (.info, .org, .net) से अच्छा और प्रोफेशनल माना जाता है.

एक बार जब आप अपना domain name decide कर ले फिर उसके बाद आप Godaddy पर जा कर उसको खरीद ले. Godaddy से domain name खरीदने के लिए आपको अधिक से अधिक 5 मिनट लगेगा. अगर आपने domain name खरीद लिया है, तो अब हम सीखेंगे की आपके उस को अपने Blogspot ब्लॉग में कैसे setup करे.

Custom Domain Name को Blogspot Blog में कैसे Add करे

ये पहला Step है जहां आपको अपना register domain name अपने ब्लॉग में add करना होगा.

  1. सबसे पहले अपने Blogspot ब्लॉग में login करके BlogSpot Dashboard पर जाये! उसके बाद Settings > Basic पर क्लिक करे, उसके बाद आपको Blog address > + Setup a 3rd party URL for your blog: दिखाई देगा.

3rd Party URL Setup Kare

2. ये वह place है जहां पर आपको अपना ख़रीदा हुआ domain add करना है“+Setup a 3rd party URL for your blog,” पर क्लिक करे. और अपना Register किया हुआ domain name वहाँ पर add करे.

3. आपको अपना domain name WWW के साथ add करना है जैसे की Screenshot में दिखाया गया है.

BlogSpot Third party domain settings

4. एक बार जब आप अपना Register किया गया domain name www के साथ add करके save पर क्लिक करेंगे फिर आपको एक error saying “We have not been able to verify your authority to this domain. Error 12..” दिखाई देगा और आपको 2 CNAME Record दिखाई देगा! जैसा की screenshot में दिख रहा है.

We-have-not-been-able-to-verify-your-authority-to-this-domain.-Error-12.

5.  अब आप जहां से आपने domain register किया था! वहाँ पर login करके domain control panel में जा कर वहाँ पर कुछ setting में changing करने के बाद ही आपका custom domain name Blogspot पर setup होगा.

6. अब बारी है आपको इस पोस्ट के next step की जहां पर आपको अपने custom domain name को Blogspot ब्लॉग में setup करने के लिए और भी step को follow करना है.

Godaddy में CNAME और Record को setup करे

1. Godaddy के official website पर जा कर login करे और Godaddy account Dashboard में जाकर manage domains पर क्लिक करे. अच्छे से समझने के लिए निचे का screenshot देखे. जिस domain name को आपने register किया है उस पर क्लिक करके Manage domain page पर जाये.

Godaddy main domain manage kare

2. Next page में आपको DNS zone file पर क्लिक करके Add Record पर क्लिक करे.

Edit Domain DNS record Godaddy Par
3. Add Record पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. उसमे CNAME Record Select करे और अपने Blogspot ब्लॉग के screen show कर रहे दोनों record को यहाँ पर add करे. अच्छे से समझने के लिए image screenshot को देखे.

Cname record add kare

4. जब आप पहला record add कर ले फिर उसके बाद Add another पर क्लिक करे और अपने Blogspot page के दूसरे रिकॉर्ड को add करे.

CNAME record Godaddy Par Add Kare

5. जब आपके Blogspot ब्लॉग के दोनों record add हो जाये फिर उसके बाद finish पर क्लिक करे. जब आप finish पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने red color का एक और page open होगा उसमें Save changes पर क्लिक करे.

Save changes editing domain CNAME

यदि आपने ये सब कर लिया तो समझ लो की आपने अपना आधा काम पूरा कर लिया. यदि आपको यहाँ तक करने में कोई problem आ रहे हो तो free होकर आप हमसे पूछ सकते है.

आपने Domain में DNS Add करे

ये आपका अंतिम step है जहां पर आपको 4 I.P. Address A Record में add करना होगा. ये process ऊपर बताये गए process के लगभग जैसा ही है. इसमें आपको “CNAME” के जगह पर “A (Host)” select करना होगा.

1.सबसे पहले Add Record पर क्लिक करे उसके बाद Record Type में A (Host) select करे और Host में आपको केवल “@” लिखना होगा फिर “Points to” में 216.239.34.21 लिख कर add Another पर क्लिक करे!

record add kare on Godaddy

इसी तरह का record आपको 4 बार add करना होगा. हर एक record में सभी चीज़े एक जैसी होगी केवल हर Record में “Points to” में 4 अलग तरह के I.P. address add करने होंगे. 4 अलग अलग I.P. Address निचे दिए गए है!

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

2. जब आप 4 record add करने जाये तो last record add करने के बाद finish पर क्लिक करे. और जब आपके सभी 4 record add हो जाएंगे तो कुछ इस तरह का screenshot show होगा.

Godaddy domain zone file
3. आपने CNAME और A Record को सही तरीके से setup कर लिया है! अब आपको 4 घंटे तक wait करना चाहिए setting को set होकर work करने के लिए. अब आपको जरूरत है की आप अपने Blogspot के dashboard में जा कर save changes पर क्लिक करे.

4. आपके CNAME और A Record Globally updated हो गए है. अब आपका “We have not been able to verify your authority to this domain. Error 12.“ का error show होना बंद हो जायेगा और आपका custom domain काम करने लगेगा.

BlogSpot custom domain setup

5. यदि आपको ये सभी करने के बाद भी कोई error आ रहा है तो इसका मतलब आपको कुछ और घंटे wait करना चाहिए. जब आपका custom domain work करना start कर देगा तो कुछ इस तरह का show होगा जैसा की screenshot में दिखाया गया है.
ये सभी चीज़ करने के बाद एक और last चीज़ करना पढ़ेगा जैसा की निचे की screenshot में दिखाया गया है, blog address को Edit करके “Redirect xxxx.com to www.xxxx.com” पर Tick करके save पर क्लिक कर दे.

Domain ko redirect kare www Blogspot par

अब आपने सभी step को पूरा कर दिया है! मतलब की आपने अपने custom domain name को Blogspot में add कर दिया है. ये पूरी process को पूरा करना एक technical term है. लेकिन एक बार जब आप इन सभी step को सही तरह से follow करके करेंगे तो आप इसको बहुत ही आसनी तरीके कर सकते है.

यदि आपका ब्लॉग Blogspot पर है और आप अपने ब्लॉग को long time तक उपयोग करना चाहते है! तो मैं आपको highly recommend करता हु! की आप अपने ब्लॉग में custom domain name उपयोग करके अपने ब्लॉग को एक professional look दे.

यदि आपको इस पुरे process को करने में किसी भी प्रकार की कोई problem आया हो और आपको help चाहिए तो आप feel free होकर अपने problem को comment box में पूछ सकते है.

और यदि आपने इस tutorial का आनंद उठाया और आपको इसमें कुछ सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook पर शेयर करना ना भूले

Subscribe for more such videos

The post Blogspot Blog में Custom Domain Name Setup करने की Step By Step guide appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles