Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

दूसरे blogs पर comment कैसे करें और एक बढ़िया blogger कैसे बने?

$
0
0

 

Comment on Other blogs

हम सब जानते हैं कि bloggers को दूसरे blog पर comments क्यों करना चाहिए; backlinks के benefit के लिए, ट्रैफिक के लिए, और branding के लिए. मुशकिल हिस्सा यहाँ पर है self-promotion और branding में एक line खींचना.

आप में से कुछ जानते होंगे उस एहसास को जब हम अपने किसी सबसे बढ़िया article का link commentator के तौर पर अपने नाम के साथ देते हैं और कुछ और गलतियाँ भी जो नए bloggers अकसर करते हैं.

Commenting हमेशा से ही ट्रैफिक बढ़ाने का बढ़िया तरीका रहा है. Backlinks build करना और दूसरे bloggers के साथ relation बनाना strong commenting की आदत के कुछ बढ़िया benefits हैं.

कुछ लोग होते हैं जो अन्यथा quantity (मात्रा) पर focus करते हैं, शायद यह सोच कर कि अधिक comments का मतलब अधिक ट्रैफिक और दूसरे bloggers के साथ बढ़िया relations. यह केवल तभी सत्य है यदि comment blog post में कोई value add करता है और या फिर posts में useful, meaningful additions करता है.

हमेशा की तरह Quality quantity से ज्यादा matter करती है. और इस statement को backup करने का मेरे पास personal experience भी है, क्योंकि एक बढ़िया commenting की आदत से मेरे blog को फायदा हुआ है, और मैंने useful, meaningful comments दूसरे blogs पर add करके उनके साथ अच्छे relations भी establish कर लिए हैं.

किस तरह के blog comments से हमें नफरत करनी चाहिए

मैं रोजाना 100 से भी ज्यादा blog comments को moderate करता हूँ, और मुझे पता है कि कैसे comments पढके मुझे अच्छा लगता है, और कैसे comments पढके मुझे negative feeling आती है, या फिर कोई भी feeling या inspiration की sense नहीं आती.

Example के लिए:

  • “Nice info!”
  • “Great share!”
  • “Useful post”
  • “Amazing write-up!”

ऐसे comments का nature चाहे positive होता है पर इनसे post में कोई भी value add नहीं होती. Blog में comment के feature को posts में value add करने के लिए use किया जाना चाहिए, वरना नहीं.

यदि आप meaningless comments को अलग-अलग blogs पर add करने की गलती कर रहें है तो आप अपना समय और जगह दोनों बर्बाद कर रहें हैं. आप किसी भी blog के अलग-अलग blog posts पर 100 comments तो add कर सकते हैं, पर आप उस blogger के साथ कभी भी एक बढ़िया relationship नहीं बना सकते.

आपको ऐसे कोई benefit नहीं होने वाला, आप इस तरह करके अपने खुद के brand name को hurt करते हैं.

आप अपने comments में value कैसे add कर सकते हैं?

चलिए इस विषय में बात करते हैं कि बढ़िया, strong और meaningful commenting करने की आदत कैसे बनाये जिससे आपका benefit होगा और आपके fellow bloggers और readers का भी.

सबसे पहले मैं आपको suggest करूँगा कि आप Gravatar के लिए signup कर लीजिये ताकि आप अपनी comment profile के साथ अपनी profile image या अपने brand की image लगा सकें. यह आपके brand के लिए एक आवश्यक चीज़ है.

अगली बार जब भी आपको कोई post मिले जो useful और meaningful हो किसी तरीके से, इस बारे में सोचिये कि आप इस post में value कैसे add कर सकते हैं. यदि आपको लगे कि इस post में केवल यही लिखा जा सकता है जैसे कि “good info” or “good share, तो आपके पास उस post में कुछ meaningful add करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसकी बजाये आप respect या ख़ुशी का एहसास प्रकट करने के लिए इस article को share कीजिये.

यदि आप comment add करने जा रहें हैं, clearly यह स्टेट कीजिये कि इस post में आपको क्या अच्छा लगा और एक reader के तौर पर इस post ने आपकी कैसे मदद कि या आपको कैसे प्रेरणा दी. यदि आपके पास कोई additional जानकारी हो तो उसे अपने comment के context में add कीजिये.

क्या आपने post को tweet किया? यदि किया तो author को बताईये कि आपने ऐसा किया. इससे blogger को पता चलेगा कि जो उसने लिखा आपने उसकी respect की और आपने उनके काम की प्रशंसा भी की और किसी तरीके में आपको उनका post valuable लगा.

ज़रूर पढ़े:

Commenting पर अपने विचारों को नीचे comment box में add कीजिये.

यदि आपको ये post useful लगा, इसे अपने friends और colleagues के साथ Facebook, Twitter और Google Plus पर share कीजिये.

Subscribe for more such videos

The post दूसरे blogs पर comment कैसे करें और एक बढ़िया blogger कैसे बने? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles