Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Facebook Instant Articles को Configure करने के लिए Mega Guide

$
0
0

Facebook Instant Articles Ko Configure Kare

क्या आप Facebook से और ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते हैं और अधिक पैसे कमाना चाहते हैं?

यदि आपका जवाब हाँ है, तो आज आपका lucky दिन है… पढ़ते रहिये…..

आपके जैसे users जोकि super net savvy है, उनके लिए कुछ नया नहीं है.

एक bloggers और webmaster के रूप में FB Instant articles एक वरदान भी है और अभिशाप भी. यह एक वरदान है क्योंकि यह हमें Facebook से और ज्यादा ट्रैफिक देगा पर उसी समय एक अभिशाप भी क्योंकि आप अपना email box और widgets नहीं दिखा पाएंगे जैसा आप अभी कर सकते हैं.

कहने की आवश्यकता नहीं, जितनी जल्दी आप Facebook Instant Article को integrate कर लेंगे उतना ही बढ़िया होगा.

मैंने इस article को आपके साथ share करने से पहले बहुत इंतज़ार किया क्योंकि मैं आपके साथ सभी ज़रूरी details और guidelines share करना चाहता था कि इसे आप अपनी website के लिए सही से configure कैसे कर सकते हैं.

आज मैं आपके साथ इसका एक complete tutorial share करने जा रहा हूँ जिससे आप Facebook Instant Article को अपने blog के लिए आसानी से setup कर पाएंगे.

यदि आप FB Instant Articles के बारे में नहीं जानते तो चलिए मैं जल्दी से आपको इसका overview दे देता हूँ और बता देता हूँ कि ये क्यों matter करते हैं.

Instant Articles क्या हैं?

Instant Articles Facebook के द्वारा एक ऐसा feature है जोकि articles की slow loading की समस्या को सुलझाता है. एक instant article एक HTML5 document होता है जोकि fast mobile performance, rich storytelling capabilities, branded design, और एक customized visual display के लिए optimized होता है.

एक बार आप अपने blog या website के लिए instant articles को enable कर दें, जब भी आपके articles Facebook पर share होंगे, जो users mobile आप पर surf कर रहे होंगे उन्हें, Instant article का icon दिखेगा. यह icon represent करेगा कि यह article एक instant article है जो कुछ ही seconds में खुल जायेगा.

Instant articles कुछ ऐसे दिखते हैं:

Instant-articles-icon

मुझे पक्का पता है कि आप में से बहुतों ने Facebook को mobile App से चलाते दौरान Facebook instant articles को experience किया होगा. यदि नहीं तो ShoutMeHindi के Facebook page को check कीजिये अपने Facebook के mobile App से और आपको पता लग जायेगा.

Benefits-of-Instant-Articles

Facebook Instant articles को use करने के बहुत pros और cons है. Instant articles Brazil, India, Philippines और बहुत सी दूसरी countries के लिए बढ़िया है जहाँ connectivity एक issue है.

Facebook Instant Articles को WordPress platform पर कैसे setup करें?

नीचे दिए गए step को follow कीजिये और जानिए कि आप Facebook Instant Articles को अपने self-hosted WordPress blog या website के लिए कैसे setup कर सकते हैं. आपको सब कुछ करने के लिए लग-भग 15 minutes का समय लगेगा और लग-भग एक दिन में आपकी website के लिए instant articles live हो जायेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं:

  • अपने Facebook account में login कीजिये.
  • Instant Articles signup के page पर जाईये और फिर sign up के button पर click कीजिये.

Facebook-Instant-Articles-Signup

इस पर click करने से आप अगले page पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आप वो Facebook page select कर सकते हैं जिसके लिए आप instant articles tool को enable करना चाहते हैं.

Configure-FB-Instant-Article

  • Page को select कीजिये और फिर “Enable Instant Articles” के button पर click कीजिये.
  • अपने page पर instant articles को enable करने के बाद, आप page settings > Instant Articles में जाकर configuration page को हमेशा access कर पाएंगे.

Instant-Article-configuration

यहाँ पर हमें नीचे दिए गयी चीज़ों को करना पड़ेगा:

  1. अपना URL claim कीजिये
  2. RSS feed add कीजिये (दूसरे platforms के लिए, आप Instant articles को setup करने के लिए उनके API use कर सकते हैं और ये रही उसके लिए
  3. Review के लिए submit कर दीजिये.

हम official Instant Articles WordPress plugin भी configure करेंगे जिसके बारे में मैंने नीचे detail में दिया है. एक आम user जिसे basic computer skills के बारे में पता होगा इस guide को आसानी से follow कर पायेगा.

तो चलिए शुरू करते हैं:

अपना URL claim कीजिये:

“Claim your URL” के button पर click कीजिये और उससे आपको एक meta tag मिलेगा जोकि आपको अपनी website के head tag में add करना होगा. आप इस काम को अपनी header.php फाइल को edit करके भी कर सकते हैं.

Claim-URl-Instant-Article

एक बार अपने meta tag को add कर लें, अपने WordPress cache को clear कर दीजिये.

अब “Claim URL” पर click कीजिये और आपको एक success message मिलेगा. (नीचे दिखाया गया है)

Claimed-URL

अगला step है instant articles के लिए RSS feed को setup करना जोकि WordPress के लिए official Facebook Instant Articles plugin की मदद से होगा.

RSS Feed और Official Facebook Instant Articles plugin

Facebook ने कुछ publishing and analytics platforms के साथ partnership की है ताकि bloggers को Instant articles को बनाने और post करने में आसानी हो.

Official Facebook Instant Article WordPress plugin को install कीजिये. यह plugin Facebook, Automattic और कुछ और developers के द्वारा बनाया गया है. Plugin की activation पर, एक अन्यी feed generate हो जाएगी और आप इसे अपने domain name में /feed/instant-articles add करके check आकर सकते हैं.

तो मेरे case में ये था:

http://shoutmehindi.in/feed/instant-articles

अपने Facebook page Instant Articles setting में वापिस जाईये और इस RSS feed को “Production RSS feed” के area में add कर दीजिये. (नीचे दिए गए screenshot को देखिये)

Production-RSS-feed

“Save” पर click कीजिये.

अब हमें कुछ अंतिम चीज़े पूरी करनी हैं.

FB Instant Article WordPress plugin को configure करना:

  • इस plugin को use करना शुरू करने के लिए आपको Facebook App ID और APP secret को add करना है. इसके लिए, आपको एक Facebook आप बनानी होगी, जोकि बहुत आसन है.
  • नीचे दिए गए steps को follow कीजिये और ये सब 5 minutes में हो जायेगा.
  • इस page पर जाईये और फिर “Add a New App” के button पर click कीजिये.

Add-new-Facebook-app

  • Popup में website को option के रूप में चुनिए.

Creating-Facebook-App

Create-new-app-ID

  • “Create App ID” के button पर क्लिक कीजिये और अगले page पर, अपनी website के URL को बिना “HTTP://” के enter कीजिये.

Website-

  • “Next” पर click कीजिये और फिर “Skip quick start guide” पर click कीजिये. अगले page पर आपको App ID और App Secret दिखेगा.

App-ID-Secret

  • आपको अपनी नयी app को live भी करना होगा. App Review पर click कीजिये और फिर toggle को “yes” में बदल दीजिये इससे आपकी app live हो जाएगी.

Make-Facebook-App-Live

  • Facebook Instant Article WordPress plugin में वापिस जाईये. App ID और App Secret को WordPress plugin में copy कीजिये.

Facebook-Instant-article-WordPress-plugin-settings

  • “Next” पर click कीजिये और आपको Facebook में login करने का option दिखेगा. उस पर click कीजिये, अपनी login को validate कीजिये और drop-down में से अपना Facebook fan page select कीजिये.

Select-Facebok-page-for-Instant-Articles

  • “Next” पर click कीजिये और that’s it.

Plugin configure हो गया है और अब आप articles को review के लिए submit कर सकते हैं. अब इससे पहले के लिए हम review step के लिए final submit को complete करें, “Styles” पर click कीजिये और फिर “default” पर click कीजिये.

FB-Instant-Articles-Style

यहाँ पर आपको अपनी website का logo add करना होगा (ज़रूरी है) जोकि 690 by 132 Pixels के size में होना चाहिए.

Logo-for-instant-Articles

Tip: यदि आपके पास Logo नहीं है, simply किसी भी tool से 690 by 132 Pixels का एक blank कैनवास बना ले और अपने blog name को as a logo use कर लें.

एक बार आप अपने Logo को upload कर लें, “save & done” के button पर click कीजिये.

Review के लिए submit कीजिये:

Create-10-articles

अब थोडा tricky काम है, क्योंकि आपको review के लिए 10 posts को submit करना होगा. आप ऐसा कर सकते हैं:

  • अपने WordPress dashboard में वापिस जाईये.
  • Edit mode में 10 already published blog posts को open कर लीजिये.
  • उन सभी को save कर लीजिये और इन articles को Facebook Instant Articles RSS feed में भेजिए.

एक बार ये हो जाये, आप अपने articles को review के लिए submit कर सकते हैं.

Submission approved और RSS feed से auto-publishing को enable करना:

आपके submission को approve होने के लिए लग-भग 3-4 दिन का समय लगता है.

ShoutMeHindi के approval को नीचे screenshot में example के तौर पर दिखाया गया है:

Auto-publish-from-RSS-feed

एक ज़रूरी बात, आपको RSS feed से auto publishing को enable करना होगा.

अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ FacebookTwitterऔर  Google+पर जुड़ें।

Subscribe for more such videos

The post Facebook Instant Articles को Configure करने के लिए Mega Guide appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles