Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

BlueHost India से Web Hosting खरीदने के लिए Step by Step Guide

$
0
0

BlueHost से Web Hosting खरीदने के लिए Step by Step Guide

यह हमारे Bluehost India गाइड का पहला आर्टिकल है. 

नमस्कार, Web Hosting किसी भी website और blog की जड़ की तरह होती है, जो उन्हें ऑनलाइन सभी के लिए accessible बनायीं रखती है. भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी ऑनलाइन कुछ भी नहीं खरीदा. जब ऐसा कोई व्यक्ति जिसे कभी कुछ ऑनलाइन खरीदने का अनुभव ही न हो तो जब उसे ब्लॉग्गिंग में interest होता है और अपना खुद का blog बनाने के लिए वेब होस्टिंग खरीदना चाहे तो वह कहाँ से help ले.

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप Bluehost, जो कि एक प्रसिद्ध web hosting company है, से web hosting कैसे खरीद सकते हैं.

यदि आप Bluehost के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए links को follow कीजिये:

Bluehost से Web Hosting खरीदने के लिए Step by Step Guide:

नीचे वह सभी steps दिए गए हैं जोकि आपको Bluehost से web hosting खरीदने के लिए follow करने होंगे.

  1. सबसे पहले इस लिंक को click कीजिये और Bluehost की official website पर जाईये.
  2. यहाँ पर आप अपनी पसंद का कोई भी webhosting plan चुन लीजिये. मैं आपको Standard या Business Plan चुनने का सुझाव दूँगा.
  3. उदहारण के लिए, आप नीचे दिए गए screenshots में देख सकते है, जब मैंने linux web hosting plans को चुना तो मेरे सामने ये तीन plans open हो गए.BlueHost Web Hosting Plans
  4. इस में से अपना plan चुनने के लिए, उस plan के column के नीचे बने हरे, Buy Now के बटन पर click कीजिये. उसके बाद आपके सामने नीचे दर्शाए गए स्क्रीनशॉट की तरह स्क्रीन open हो जाएगी. (आप यह भी चुन सकते हैं कि आपको hosting US server की चाहिए या फिर Indian Server की.)
  5. इस window में आपको अपना कोई मौजूदा domain name enter करना होगा या फिर आप कोई नया domain name भी चुन सकते हैं. (यदि आप Bluehost की hosting का सालाना hosting plan चुनते है तो आपको एक domain name फ्री भी मिलता है.Domain Name Enter BlueHost
  6. Domain name भरने के बाद Proceed to Checkout के बटन पर click कीजिये.
  7. एक बार आप इस पर click कर दे आपके सामने नीचे दिखाये गए screenshot की तरह एक पेज open हो जायेगा.

(यदि आपने domain name नया choose किया होगा तो उस सम्बंधित आपको domain name खरीदने के लिए पहले एक दूसरी स्क्रीन आएगी, यदि आपने अपना मौजूदा domain name enter किया होगा तो आपको सीधा अगले steps में बताई गयी स्क्रीन आएगी)

Step 1 BlueHost WebHosting

  1. अंत में आपके सामने Checkout का पेज open हो जायेगा जहाँ पर आपको अपनी details भरनी है और payment भी करनी है.
  2. सबसे पहले वेरीफाई कीजिये कि आप domain name और web hosting वही है जो आपने choose की थी. उसके बाद अपनी web hosting के लिए समय चुनिए कि आप web hosting कितनी देर के लिए खरीदना चाहते हैं. जैसा कि screenshot में दिखाया गया है, हमने web hosting तीन साल के लिए चुनी है. यदि आप नीचे दिए गए लिंक को click करके यह सारे steps को follow करते है तो आपको ShoutMeHindi के द्वारा Bluehost पर discount प्राप्त होगा.
  3. सब कुछ पक्का करने के बाद Proceed To Payment के बटन पर click कीजिये और फिर आपको अपने Bluehost अकाउंट से sign in करना होगा. यदि आप एक नए user है तो आपको Bluehost पर अपना अकाउंट create करना. यह सब second step में आप आसानी से कर सकते हैं. नीचे इस step का screenshot भी दिखाया गया है.Step 2 BlueHost WebHosting
  4. अंत में आपको Payment करनी है जोकि आप PayPal या credit card को use करके आसानी से कर सकते है. PayPal के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ पर click कीजिये.

तो इस तरीके से आप कुछ आसन steps को follow करके BlueHost से बड़ी आसानी से web hosting खरीद सकते है और एक बार आप web hosting purchase कर लेते हैं, फिर आपको आपका admin panel दिया जायेगा जिससे आप अपनी website या blog को one click WordPress install करके आसानी से setup कर सकते हैं.

अगले आर्टिकल मे आप सीखेंगे की होस्टिंग खरीदने के बाद आप वॉर्डप्रेसस कैसे Install करे. 

आशा है कि आपको हमारा यह Bluehost से web hosting खरीदने का tutorial बहुत अच्छा लगा होगा. यदि लगा हो, तो कृपया शेयर ज़रूर कीजिये और इस सम्बंधित कोई भी प्रश्न अगर आपके मन में हो तो हमसे comments के ज़रिये पूछने में फ्री feel कीजिये.

Subscribe for more such videos

The post BlueHost India से Web Hosting खरीदने के लिए Step by Step Guide appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles