आपको कितनी बारी लगता है कि आपको अपने blog पर buzzing topics के बारे में लिखना चाहिए पर आपके पास उसके लिए ताकत नहीं होती?
आपको पता है किसी particular topic पर content लिखना एक important चीज़ है पर एक अकेला बाँदा बिना किसी virtual टीम के यदि यह काम करे तो बहुत मुश्किल होगा. कितना बढ़िया होगा यदि हम अपना यह काम किसी बढ़िया quality जगह से करवा पायें?
यदि यह आपको आपकी कहानी की तरह लगती है, आज मैं आपको जिस company का नाम बताने जा रहा हूँ आप उसके बारे में सुनके खुश होंगे. यह हम जानते है कि किसी freelancer को retain करना एक काम है, और यदि आप अपनी blogging या डिजिटल marketing business के बारे में serious है आपको जल्दी से जल्दी बढ़िया quality content generate करना होगा और वह भी regular intervals पर. यहाँ पर आपकी मदद Contentmart करता है.
ContentMart क्या है और यह आपके Blog या Business की कैसे मदद कर सकता है?
ContentMart एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी किसी भी writing job के लिए qualified writers को hire कर सकते हैं. यह blog या content writing तक ही limited नहीं है, पर आप ऐसे writers भी hire कर सकते हैं जोकि एक sales page, service page या कुछ भी इसके related लिख सकते हैं.
ContentMart के साथ एक freelance writer या client के तौर पर शुरू करना बहुत ही आसन है. यह join करने के लिए फ्री है और आप instantly ही शुरुआत कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि ये कैसे काम करता है.
यह कितना प्रभावशाली है यह जानने के लिए मैंने असल में एक project post किया और process इतना ही simple था जितना कि ऊपर दिए गए चार्ट में दर्शाया गया है.
आप अपने article या project के लिए अपने हिसाब से price set कर सकते है. यह पूरी आपकी मर्ज़ी है.
एक बार आप ये सब कुछ कर लें, Publish पर click कीजिये और आपकी Job post हो जाएगी. इससे पहले कि writers आपके project पर bid करना शुरू कर दे आपको थोडा इंतज़ार करना होगा. Freelancer writers आपके define किये गए rate पर articles को accept तो कर सकते है पर साथ में अपना खुद का price भी propose कर सकते हैं. जितने में आप और bids का इंतज़ार करें, चलिए जल्दी से मैं आपको एक important चीज़ बता देता हूँ.
ContentMart को use करके आप बहुत सी अलग-अलग regional languages को के writers भी hire कर सकते हैं, जिसमे हिन्दी भी शामिल है.
यदि आपने अपने अभी के कोई articles को हिन्दी में convert करने की कोशिश की है तो ये आपके द्वारा अपना खुद का हिन्दी blog शुरू करने के लिए बढ़िया तरीका है.
36 घंटो में मुझे मेरे project के लिए almost 5 bids मिली और same page से ही, आप सभी important information भी देख सकते हैं जैसे कि:
- Bidder की quick profile.
- Last projects के लिए bidders के द्वारा प्राप्त किये गए reviews.
- आप Bidder के साथ chat कर सकते हैं और project शुरू करने से पहले उनसे और बहुत कुछ पूछ सकते हैं.
- एक बार आप यह decide कर लें कि आप किसके साथ काम करना चाहते हैं, simply उस project को freelancer को award कर दीजिये.
Personally, मुझे उनका chat feature बढ़िया लगा क्योंकि इससे communication फ़ास्ट हो जाता है और इससे काम भी हमारा जल्दी हो जाता है.
यदि आप ये सब पहली बार कर रहें हैं, आपको काम शुरू करने के लिए balance भरना पड़ेगा. उस blue button पर और फिर next screen के button पर click कीजिये, आपको funds को add करने के लिए options दिखेंगे.
आप Credit/Debit card, Net banking, Mobikwick या HDFC PayZapp mobile wallet को use करके funds को deposit करवा सकते हैं. मैंने अपना fund credit card के ज़रिये reload किया और पहली बार उसने मुझे कहा कि आपके credit card की details गलत है.
तभी मैंने INR 50 की test transaction भी की जो जल्दी से deduct हो गयी. (मुझे आशा है कि इसका refund भी जल्दी हो जायेगा). चलिए कोई बात नहीं, मैंने दुबारा payment करने की कोशिश की और दूसरी बार मेरा account successfully reload हो गया.
एक बार आप fund add कर दें, आपको My order page पर जाने की ज़रुरत होगी और जिस bidder के साथ आप काम करना चाहते हैं, उसे project award करना होगा.
Summary:
ContentMart talented writers को hire करने के लिए एक बढ़िया platform है.
एक writer होने के तौर पर आप इस platform को creative और quality writing work प्राप्त करने के लिय भी use कर सकते हैं.
एक वे एक company के तौर पर writers को बढ़ावा दे रहें है, यह writers को hire करने के लिए एक सबसे बढ़िया जगह बन सकती है. यदि वे एक forum अपने platform के साथ add कर देते है जिससे writers engage हो सकें और अपनी काम की skills और tips को share कर सकें तो और भी बढ़िया होगा.
एक freelancer या फिर client के तौर पर ContentMart को try कीजिये. अपना review share कीजिये और कुछ नए features को suggest कीजिये जिससे ये writers और content marketers के लिए एक बढ़िया marketplace बन सके.
Subscribe for more such videos
The post ContentMart: Content based Quality Content Writers को hire करने के लिए बढ़िया जगह appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.