आप Online काम शुरू करते हैं, तो आप को पैसे भेजने और payment प्राप्त करने के लिए एक mode की जरूरत है। आम तौर पर आप payment Online करने के लिए अपने credit card या Debit card का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन payment प्राप्त करने के लिए आप को PayPal, गूगल वॉलेट जैसी सेवाओं की मदद लेने की जरूरत है।
PayPal money भेजने और payment प्राप्त करने के लिए सबसे पुराना और भरोसेमंद सेवा है।अगर आप भारत से हैं तब आप Especially, इसे विदेशों से payment प्राप्त करने के लिए use कर सकते है।PayPal का उपयोग (यदि आप एक ब्लॉगर हैं), तो विज्ञापन नेटवर्क से payment प्राप्त करने के लिए use कर सकते है।
अगर आप इस तरह का काम करते है तो आप के पास PayPal खाता होना आवश्यक होता है.
यदि आप भारत में एक PayPal खाता खोलते हैं, तो आप तुरंत (अपने credit card या Debit card के साथ जोड़ने के बाद) payment भेजने शुरू कर सकते हैं, लेकिन payment प्राप्त करने के लिए,अपने बैंक खाते में अपने PayPal खाते को लिंक करने की जरूरत पड़ती है.
PayPal आप के बैंक अकाउंट से पैसे withdraw करने की सीमा को हटा देगा, और आप अपने बैंक खाते में अपने PayPal खाते से पैसे निकालने के लिए सक्षम हो जाएगा।
यहाँ आप PayPal के Indian user होने के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आप को पता होना चाहिए:
- पहले online सामान खरीदना और payment भेजने में PayPal खाते से पैसा इस्तेमाल करने के लिए ,PayPal और Indian PayPal उपयोगकर्ता पर ऐसी कोई सीमाएं नहीं थी लेकिन 2010 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने PayPal पर नियमों का नया सेट लगाया है, और अब आप ही बैंक खाते में अपने PayPal खाते से पैसे निकाल सकते हैं। (आप Online खरीदी या payment के लिए सीधे PayPal के पैसे का उपयोग नहीं कर सकते हैं)। इस समय यह करने के लिए कोई समाधान नहीं है। आप के भारत के बाहर कोई रिश्तेदार है, जो आप के लिए एक PayPal खाता बनाने में मदद करें तो आप PayPal Account किसी सीमा या प्रतिबंध के बिना उपयोग कर सकते हैं.
- Ek Indian PayPal user अन्य भारतीय PayPal user से पैसे ना ही ले सकता हैं और ना ही भेज सकता हैं
PayPal account का उपयोग करने के लाभ:
- आप अपने Credit card ka detail share kiye bina Online payment कर सकते है । इससे आपका credit card secure रहता हैं. International transactions के लिए होस्टिंग या ऑनलाइन ख़रीदारी के लिए Paypal ज्यादा भरोसेमन्द हैं
- आप payment करने के लिए भारतीय Debit card का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप के पास credit card नहीं है, तो यह आप की मदद करता है।
- आप विदेशी खाते से payment receive कर सकते हैं .
- कई Online सेवाओं के payment में recurring चार्ज कटते है, आप PayPal के साथ payment करते हैं, तो आप किसी भी समय recurring payment रद्द कर सकते हैं। यहाँ उसी के लिए एक tutorial है।
- PayPal के माध्यम से विदेश (Foreign countries) में पैसे भेज सकते हैं. आप अपने client के लिए invoice create कर पैसे सीधे भेज सकते हैं।
Step अपना PayPal account बनाने के लिए:
सबसे पहले लिंक के ऊपर क्लिक करें( PayPal.com)पर और अपने PayPal खाता बनाने के लिए.
अगले पृष्ठ पर आप के बीच चयन करने के लिए एक विकल्प आता है “Personal and business account”.ब्लॉगर्स के लिए, मैं आपको सलाह दूंगा personal खाते के साथ शुरू करें और कभी व्यापार खाते की आवश्यकता है, तो आप तुरंत PayPal dashboard से upgrade करने के सिफारिश कर सकते है.
अगले पन्ने पर एक फॉर्म भरकर, आप अपना क्रेडिट / डेबिट कार्ड विस्तार से submit कर सकते हैं या बाद में payment भेजने के लिए इसे छोड़ सकते हैं ।
यदि आप भारत में एक PayPal खाता खोलते हैं, यह एक सीमित PayPal खाता होता है.
आप अपने credit या debit कार्ड का उपयोग कर किसी को payment भेजने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन payment प्राप्त करने के लिए,आपको इन 4 कार्यों को पूरा करने की जरूरत है:
- अपना PAN कार्ड जोड़ें.
- अपने email की पुष्टि (आप साइन अप करते हैं, तो आप अपने खाते की पुष्टि करने के लिए PayPal से एक ईमेल प्राप्त होगा)
- बैंक खाता जोड़ें
- Purpose code (लंबी सूची से, आप अपने PayPal खाते पर payment प्राप्त कर रहे हैं, उस पर Purpose का चयन करें)
यहाँ पृष्ठ के लिए लिंक है अगर कोई भी verification आपके खाते के लिए pending है तो आप को पता चल जायेगा
PAN Card:
अपना PAN Card के नाम पर ही अपने PayPal खाते के नाम लिया जाना चाहिए। यदि आप PAN Card के लिए छोटे हैं, तो आप अपने माता पिता के नाम पर एक PayPal खाता खोल सकते है.
बैंक अकाउंट को अपने Paypal Account से link करना:
इस process में करीब 2-3 दिन लग सकता है यदि आप अभी आरम्भ करते है तो मै suggest करना चाहूँगा आप शुरू कर दें ताकि आप future में advertising company या अपने client से online पैसे ले सकें.
Add bank account को click करें जिससे आप next पेज में आ जायेंगे जहाँ आप अपना बैंक अकाउंट की निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –
- Your Name
- आपके bank account number
- आपके bank का IFSC code.(अगर आप अपना IFSC CODE नहीं जानते तो आप अपने bank account की website पर जाकर search कर सकते hai.या फिर गूगल पर भी अपने Bank and branch का नाम लिखकर सर्च कर सकते है )
एक बार बैंक अकाउंट add हो जाने के बाद PayPal आपके बैंक अकाउंट में 2 small deposits send करता है. Payment आ जाने के बाद आप paypal अकाउंट पर लॉग इन करते है and verify लिंक पर क्लिक करे जो सबसे उपर आया होगा and amount को enter करें complete verification करने के लिए.
Add PayPal purpose code:
इसके बाद next step में आप को transactions के लिए अपने account का purpose code add करना होगा.यदि आप affiliate commission या advertising से payment प्राप्त करते है तो “Advertising and market research” को choose करें या जो आप करते है उसे select कर लें जो आप का default purpose code होगा.
Note:आपके Indian Paypal account से पैसा automatically withdraw हो जाता है हर दिन,and आप manually withdraw भी कर सकते है ,Paypal से पैसा आपके account में आने तक 5-7 दिन लग जाते है .
Linking Credit Card/Debit card with Indian PayPal account:
जब आप credit card अपने Paypal account से link करते है तब आप को कोई भी issue नहीं होगी,आप हमेशा new account add कर सकते है old account को edit कर सकते है या remove कर सकते है simply Profile > Link/edit credit card पर जाकर.
Selected bank account का नाम नीचे दिया गया है जो इंडियन PayPal account पर अच्छे से work करता है अगर आप को और भी नाम पता हो तो comment के द्वारा अवश्य बताएं.
- Axis Bank
- ICICI Bank.
- HDFC Bank Platinum Chip Debit card
- CITI bank
- Standard Chartered Bank
- Indusind Bank
अगर आप ICICI Bank का Debit card add करते है तब यह error आता है.
“The bank that issued your card didn’t approve this transaction. Please contact the card issuer’s customer service department if you have any questions. Or you can add a different card now to continue.”
इसके लिए आप bank के customer care number पर कॉल कर enable the international online transaction के बारे में बात करनी पड़ेगी या INTL to 5676766 में SMS कर सकते है अपने registered mobile number से.
बहुत से other बैंक के debit card most of the cases में कहते है की यह international debit card नहीं है but यह ATM पर से अच्छा वर्क करता है. अगर आप online transaction without 3D secure pin verification के करना चाहते है तो अपने बैंक के customer care से बात करें.
ज़रूर पढ़िए
Credit card:
बहुत से बैंक fixed deposit जमा करने पर credit card issues करते है मेरा first credit card इसी type का था.आप के पास credit कार्ड का होना अनिवार्य है जब आप online करियर बनाना चाहते है तो.
VCC (Virtual Credit Card) :
कई बैंक like HDFC issue VCC.kotak bank भी Netc@rd देता है जिसका use करके आप अपना Paypal account activation कर सकते है.आप अपने बैंक अकाउंट के customer care से पूछ सकते है या वेबसाइट में जाकर check कर सकते है की आप का बैंक Vcc देता है की नहीं.
यदि आप इसके बारे में जानते है तो comment के द्वारा जरुर बताएं.
Create your free PayPal account
मैं आशा करता हूँ की इस guide के ज़रिये आप अपना Paypal में खाता खुलवा पाएंगे.
यदि आपके पास कोई query या आप Paypal से related trick share करना चाहते है तो comment के द्वारा जरुर बताएँ.
Subscribe for more such videos
The post Verified PayPal Account Kaise Banaye – Hindi Main appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.