Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

WordPress Blog को SEO Friendly कैसे बनाये

$
0
0

make WordPress blog SEO friendly

आपने ये बहुत ही बार पढ़ा होगा की WordPress बेस्ट blogging platform है. इसका मुख्य कारण ये है की WordPress blog को SEO friendly बनाना बहुत ही आसान है.

आप WordPress blog को WordPress SEO plugins की मदद से बहुत ही आसान तरीके से SEO friendly बना सकते है.

WordPress को search engine friendly बनाने के लिए बहुत से चीजों को setup करने की जरूरत है.

किन किन चीजों को setup करके आप WordPress blog को SEO friendly बना सकते हैं

1.SEO Plugin का इस्तेमाल करे

अगर बात की जाये WordPress blog को SEO friendly बनाने के लिए तो इसके लिए बहुत से plugin है.

लेकिन जो सबसे बढ़िया plugin है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को SEO friendly बना सकते हैं, उस plugin का नाम WordPress SEO by Yoast है.

ये एक seo plugin और आप इस plugin को अपने WordPress ब्लॉग में install कर सकते हैं. ये एक free plugin है.

इसको उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है.
SEO by Yoast

WordPress SEO by yoast  best SEO plugin है. इस plugin को install करने के अलावा आपको अपने wordpress ब्लॉग में कुछ और changing करने की जरूरत होती है.

 2. WordPress Permalink

WordPress का default permalink एक bad seo setting हैं. WordPress अपने recent version में नया permalink options add किया है! लेकिन फिर भी WordPress का default permalink कुछ इस तरह से दिखता है.

http://domain.com/?p=XX

मैंने बहुत से नये wordpress blog में देखा है की वह इसी तरह का default permalink उपयोग कर रहे है.

मै किसी को भी इस तरह के WordPress की default permalink उपयोग करने की सलाह नहीं दूंगा.

मै उम्मीद करता हूँ की आप ऐसा mistake ना करें. यदि आपने भी अभी तक WordPress का default permalink उपयोग कर रहे है तो आप उसको अभी change कर दें.

और ऐसा permalink choose करे जो की search engine friendly हो. यदि आप अपना permalink search engine friendly रखते हैं तो इससे आपको बहुत ही बढ़िया फायदा होगा. ये एक बहुत ही जरुरी seo setting है.

Permalink structures में सबसे बढ़िया structure Post name है:

http://www.shoutmehindi.com/sample-post/

3. Replytocom और other URL parameters

ये भी एक बहुत ही बड़ा SEO issue है जिसको बहुत से WordPress उपयोग करने वाले blogger face कर चुके है.

अगर आपके WordPress ब्लॉग में ये issue है तो आप उसको comment box में देख सकते है. यदि आप अपने comment box के reply link को देखे तो वह कुछ इस तरह का दिखता है!

http://domain.com/%postname%&replytocom=1#respond

Google Webmaster URL parameters

इस issue को मैंने past में face किया था. इस issue के कारण हर्ष सर का एक ब्लॉग google Panda के द्वारा penalized भी हो चूका है.

आप WordPress SEO by yoast के permalink option में से इसको ठीक कर सकते है.

इसके अलावा आप इस problem को Google Webmaster tool के URL parameter settings में जाकर भी ठीक कर सकते है. ये एक उदाहरण था, इसके अलावा भी बहुत से URL parameters है जिसको wordpress उपयोग करता है.

Replytocom parameter in Webmaster tool

अगर आप Webmaster tool के URL parameter settings को सही तरीके से सेट कर दें तो उसके बाद आपको कभी भी इस WordPress SEO issue को face करना नहीं पड़ेगा.

4. WordPress blog speed

आपके blog की loading time search engine ranking में एक बहुत ही important factor होता है.

अगर आप एक नया plugin और themes को add करते है तो हो सकता है की आपके ब्लॉग की loading time slow हो जायें.

अगर आपके wordpress blog की loading time slow है तो इसका असर आपके search engine ranking में पड़ सकता है.जो की SEO के नजरिये से बहुत ही बुरा है. इसलिए blog की loading time एक बहुत ही important चीज़ है.

Blog के slow loading का एक reason ये भी होता है की हम bad hosting का उपयोग करते है.

अगर आप एक WordPress यूजर है तो आप अपने ब्लॉग की slow loading की समस्या को plugin के द्वारा हल कर सकते है. WordPress में कई ऐसे plugin है जो आपके ब्लॉग की loading speed को बढ़ाने में मदद करते है.

WpSuper cache और W3 total cache दो सबसे बढ़िया plugin है जिसका उपयोग करके हम अपने blog को SEO के लिए optimize करके ब्लॉग की loading speed बढ़ा सकते है.

इस समय मै अपने wordpress blog में W3 total cache plugin caching के लिए उपयोग कर रहा हूँ. इस plugin की मदद से मेरे WordPress blog की performance बहुत ही अच्छे तरह से improve हो रहा है.

इसके साथ साथ आप Smush.it plugin का उपयोग images optimize के लिए भी कर सकते है.

अगर आप सही plugin को सही तरीके से उपयोग करे तो आपका WordPress blog की loading speed भी fast रहेगी और आपके ब्लॉग का SEO भी बहुत ही मजबूत होगा. इसके साथ साथ आपको अपने wordpress के dashborad के unused चीजों को time to time clean भी करते रहें.

ये थे SEO के कुछ टिप्स जिसे इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को search engine पर अच्छी रैंकिंग दिलवा सकते हैं.

लेकिन आपको इन SEO टिप्स को केवल पढ़ने से काम नहीं चलेगा बल्कि इसको अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करना होगा।

यदि आप इन सभी चीजों को अपने WordPress blog में करते हो तो मै उम्मीद करता हूँ की आपका wordpress blog seo के नजरिये से बहुत ही अच्छा हो जायेगा।

इनके अलावा और भी बहुत सी ऐसी चीज़े है जिसको हम अपने ब्लॉग को seo friendly बनाने के लिए करना होता है जिसके बारे में हम आने वाले आर्टिकल में जरुर शेयर करेंगे।

मै उम्मीद करता हूँ की आपको ये post अच्छा लगा होगा. यदि आपका इस post से related कोई सवाल हो तो आप उसको comment box में पूछ सकते है.

इसके साथ साथ आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

Subscribe for more such videos

The post WordPress Blog को SEO Friendly कैसे बनाये appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles