Quantcast
Channel: ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye
Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Push Notification को WordPress Blog में अगले 5 मिनट में कैसे Setup करे

$
0
0

Set Push Notification - Pushengage

यदि आपने अपने ब्लॉग पर subscription option पहले से ही enable कर दिये है, तब आपको अपने ब्लॉग में Push Notification को जरुर add करना चाहिये.

  • अपने WordPress Blog Feed को Feedburner से क्यों और कैसे optimize करें?

आज मै आपको PushEngage को WordPress blog में कैसे enable करते हैं उसके बारे में जानकारी शेयर करूँगा.

PushEngage एक web-push notification service है जिसको WordPress में उपयोग करते हैं. PushEngage WordPress के साथ साथ दुसरे platforms को भी support करता है जैसे- e-commerce sites, BlogSpot, Joomla, Drupal, bbPress.

PushEngage service का उपयोग करके आप अपने reader को एक और subscription option दे सकते है.

PushEngage service का उपयोग वही लोग कर सकते हैं जो आपके blog को Chrome और Safari से open करते होंगे.

यदि आप एक smartphone उपयोग करते है तो आपने देखा होगा की बहुत से apps को open करने के बाद तरह तरह के Notification आपके skin पर आने लगते है.

उन Notification का आने का मतलब ये होता है की उन apps को बनाने वाले लोग आपको उस apps से related हर एक नयी चीज़ की जानकारी उन Notification के द्वारा देते रहते है. ठीक इसी प्रकार आप अपने ब्लॉग में PushEngage का उपयोग करके अपने reader को अपने ब्लॉग की हर एक नयी post की जानकारी दे सकते हैं.

PushEngage एक बहुत बढ़िया service है जो ये allow करती है आप इसके द्वारा दुसरे को push notifications send कर सकें!

इस tutorial में मै आपको बहुत ही आसान तरीके से PushEngage को WordPress blog में कैसे enable करते है उसके बारे पूरी जानकारी शेयर करूँगा.

आपको अपने WordPress blog में PushEngage को enable करने के लिए सबसे पहले WordPress blog का admin panel को open करना होगा. और मेरे बताये हुए step को follow करना होगा.

अगर आप मेरे बताये गये step को follow करते हैं तो आप अगले 5 मिनट में आपके wordpress blog में web-push notification enable कर सकते है.

Web-Push Notifications को WordPress blog में कैसे enable करे

इस समय ये service Chrome browser के सभी platforms (mobile & desktop) में और Mac OS के Safari browser में support करता है.

मै उम्मीद करता हूँ की आने वाले time में ये Firefox जैसे दुसरे browsers में भी support करेगा.

ये setup part बहुत ही आसान है तो चलो step by step Guide को start करते है.

सबसे पहले आपको PushEngage के website पर जाकर अपना account create करना होगा. Account create करने के लिए निचे click करें

Account बनाए PushEngage पर

अगर आप PushEngage पर free account create करते हैं तब आप उस free account से हर महीने 2,500 subscribers को unlimited push messages send कर सकते है जो की एक small और medium size blog के लिए बढ़िया है.

PushEngage पर account create करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम, blog का url और blog का logo वहॉं add करना होगा. ये आपके push notifications के branding के लिए बहुत जरुरी है.

Pushengage Par Account Banaye

अब अपने WordPress के admin panel में login करके Go to Plugins > Add New and search for “PushEngage” उसके बाद PushEngage को install करके उसको activate कर दें.

Install Pushengage Plugin

PushEngage plugin को activation करने के बाद आप PushEngage पर click करके उसके Dashboard में जाये. PushEngage को पूरी तरह से activate करने के लिए आपको API Key की जरूरत होगी.

API Key find करने के लिए PushEngage के Dashboard में जाकर API Key पर click करना होगा जैसा की screenshot में दिखाई दे रहा है.

Pushengage ka API Key Banaye

 जब आप plugin के activate कर लेंगे उसके बाद आपको subscription settings को configure करना होगा. उसके लिए आपको Go to Settings > Installation Settings & add your logo ( ये आपके brand identity के लिए जरुरी है)

Installation of Pushengage

Subscription Dialog Box Settings

ये वह setting है जहाँ आपको prompt को अपने यूजर के लिए configure करना होगा ताकि आपके यूजर push updates को subscribe कर सकें. मै अपने blog में “Single Step Optin” उपयोग करता हूँ और मै आपको भी यही उपयोग करने की सलाह दूंगा. इसके अलावा आप “Safari Style Box” का भी उपयोग कर सकते है.

Push Notification ka subscription setting

एक बार जब आप इसको setup कर लेंगे और उसके बाद login करेंगे तो आपको एक dashboard दिखाई देगा. उस dashborad पर आपको subscribed users और दूसरी details show करेगा.

Stats

निचे screenshot में हर्ष सर के एक ब्लॉग का push notifications report का Stats है.

Push notification stats

आप “Send A Notification” पर click करके एक custom push message किसी भी time पर send कर सकते हैं.

जब आप कोई post लिखते है तब आप post writing section में एक option दिखाई देता है जिसके द्वारा हम post को publish और update करने के बाद push notifications को send कर सकते है.

Automatic Push Notifications Bheje

आपको बहुत सारे push notifications को नहीं send करना चाहिये.

आने वाले time में मै आपको PushEngage के बारे में कुछ tricks शेयर करूँगा जिसके द्वारा आप आपने push notifications को और बढ़िया बना पायेंगे.

Pushengage की team ने हर्ष सर को ये offer दिया है की वह अपने reader को इस tool को buy करने पर 30% का discount मिल सके.

आप discount coupon ‘SHOUTMELOUD30′ का उपयोग करके इस offer का लाभ उठा सकते है. इस discount coupon का लाभ आप 30th September 2016 तक उठा सकते है.

Register for PushEngage

Web-push notifications के बारे में अपने experience को हमको बताये.

क्या आपको कोई और modern subscription option के बारे में पता है.  अगर पता है तो हमको बताये हम इसको इस blog में cover करने की कोशिश करेंगे.

इस tutorial को अपने WordPress blogger friends के साथ Facebook, Twitter, और Google Plus पर शेयर करना ना भूले.

Subscribe for more such videos

The post Push Notification को WordPress Blog में अगले 5 मिनट में कैसे Setup करे appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 288

Trending Articles