आज के दिनों में किसी भी web page की loading speed search engine ranking में एक अहम factor होता है.
एक website की loading speed fast करने के लिए हम कई तरह के technique का उपयोग करते है जैसे- cache plugin, images optimization.
इन दोनों के साथ साथ हम content delivery network का भी उपयोग अपने website की speed को fast करने के लिए करते है.
Google ने अपने official update में पहले ही ये बता दिया है की यदि आपके web page की loading speed fast होगी तो इससे आपके web pages की search engine में ranking improve होगी.
Market में बहुत से paid और free CDN (content delivery network) उपलब्ध है.
अगर आप अपने web page की loading speed fast करने के लिए एक paid CDN उपयोग करना चाहते है तो उस condition में MAXCDN आपके लिए बेस्ट होगा.
यदि आपके पास उतने पैसे नहीं है की आप एक paid CDN उपयोग करने के लिए तो उस condition में आप Cloudflare उपयोग कर सकते है. Cloudflare एक बहुत ही पापुलर और free CDN (content delivery network) है.
CloudFlare CDN क्या है और ये क्यों free है
CloudFlare CDN (Contend Delivery Network) एक बहुत ही पापुलर caching plugin है.
ये आपके website के content को पुरे दुनिया के servers से locate करता है. हर एक webpage किसी ना किसी server से locate होता है.
CloudFlare CDN आपके website के content को हर एक server से caching करता है ताकि आपके website में कोई भी spam चीज़ ना आ पाये. एक तरह से CloudFlare CDN आपके website को नुकसान पहुचाने वाले चीजों को आपके website में आने से रोकता है.
इन सभी चीजों से CloudFlare CDN आपके website की security को और मजबूत करता है. CloudFlare CDN आपके website पर आने वाले traffic को छानता है और spam traffic को आपके website में नहीं आने देता है.
CloudFlare CDN उपयोग करने से आपके website की हर एक चीज़ बहुत ही बढ़िया तरीके से optimize होता है. जिसके वजह से आपके website का performance बढ़िया होता है.
CloudFlare CDN की सबसे बढ़िया बात जो है वह ये है की इसके सभी basic feature पूरी तरह से free है. आप CloudFlare paid verson का भी उपयोग करके इसके advance feature का आनंद उठा सकते है.
CloudFlare free CDN को cPanel में कैसे setup करे
कुछ web hosting companies जैसे HostGator, Bluehost अपने cPanel में CloudFlare के install करने का option देते है. आप उसके द्वारा केवल एक click में CloudFlare को cPanel में install कर सकते है.
यदि आप ये जानना चाहते है की आपकी web hosting company automatic CloudFlare के install करने का option provides करती है तो उसको जानने के लिए सबसे पहले अपने web hosting में login करके cPanel के dashboard के advanced settings में जाकर देखें की वहाँ पर CloudFlare का logo है की नहीं.
यदि आपके web hosting के cPanel के advanced settings में CloudFlare का logo नहीं होगा तो इसका मतलब की आपको अपने website में CloudFlare को manually install करना होगा.
यदि web hosting के cPane के advanced settings में CloudFlare का logo दिखाई देता है तो इसका मतलब आप quickly Cloudflare को directly cPanel से configure कर सकते है.
CloudFlare को website में install करने के दोनों तरीके को मै आपके साथ step by step शेयर करूँगा. आप दोनों तरीके में से किसी भी तरीके से अपने website में CloudFlare CDN को setup कर सकते हैं.
CPanel Hosting के द्वारा Automatic CloudFlare कैसे Setup करें
1.सबसे पहले cPanel के advanced settings में CloudFlare icon पर click करें. Click करने बाद वह आपसे ये पूछेगा की आपको किस domain name में CloudFlare को setup करना है.
2. एक बार जब आप domain name select कर देंगे उसके बाद Gray Cloud icon पर click करके CloudFlare को On कर दे. अगर आप Orange CloudFlare Icon पर click करेंगे तो CloudFlare Off हो जायेगा.
3. That’s it! आपकी web host ने basic CloudFlare protection को setup कर दिया है. ये CloudFlare को automatically setup करने का तरीका था.
Cloudflare CDN को Manually Configure करे
हर्ष सर के अनुसार Cloudflare CDN को manually Configure करना CloudFlare की Automatically setup से बढ़िया होता है. यदि आप
यदि आप CloudFlare की advanced features का उपयोग करना चाहते है तो आपको Cloudflare CDN को manually setup करना चाहिये. मै आपको step by step बताता हूँ की आप Cloudflare CDN को manually कैसे setup कर सकते है.
1.सबसे पहले http://www.cloudflare.com/ पर जा कर एक नया account बनाये. नया account बनाने के लिए आपको वह पर एक sign up form fill करना होगा.
2. Next step में आपको वहाँ पर अपने website के URL भरना होगा. जैसा की निचे के screenshot में दिखाई दे रहा है.
3. URL भरने के बाद CloudFlare आपके पुरे domain का records scan करेगा. इस process को पूरा होने में कुछ ही seconds का समय लगता है. Scan के complete होने के बाद आपको दुसरे DNS Zone file के लिए directed किया जाएगा. जहाँ पर आप पुष्टि कर सकते हैं की आपके सारे records successfully transferred किया गया है की नहीं.
यहाँ पर आप particular subdomains choose करके CloudFlare network को Off और On कर सकते हैं.
Orange cloud का मतलब की आपका particular subdomain cached करके CloudFlare के द्वारा अपना काम कर रहा है!. Gray cloud का मतलब की आपका particular subdomainCloudFlare के द्वारा bypass कर रहा है. और सभी requests directly webserver के पास जा रहा है.
4. Next step में आपको अपने CloudFlare account के plan को choose करना होगा. यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान देना होगा की CloudFlare का basic use पूरी तरह से free है. CloudFlare के और बढ़िया features पाने के लिए आप इसका paid plan भी choose कर सकते है.
यदि आपको केवल caching performance level और security settings चाहिये तो आपको इसका basic plan ही उपयोग करना चाहिये जो की एकदम free है.
आप इसमें अपने हिसाब से performance level choose कर सकते है. आपके website के spam-bots attacks के लिए Medium security settings बढ़िया है. इसके अलावा आप higher security level भी choose कर सकते है.
5. Lastly CloudFlare ने दो DNS name servers provide किया था, जैसे-eva.cloudflare.com. आपको DNS Nameservers इन दोनों को domain name management dashboard में जाकर replace करने की जरूरत है. एक बार आप इसको replace कर देंगे उसके बाद इसको update होने में 24 hours तक का समय लग सकता है.
CloudFlare का Important Features
यहाँ पर मैंने आपको कुछ features और terminologies listed है जिसके द्वारा आपको आपको CloudFlare को बढ़िया तरीके से उपयोग करने में मदद मिलेगी. आप इन features को CloudFlare Dashboard के Top Panel से access कर सकते है.
1. Apps
CloudFlare एक सीमा के तहत free और premium apps provides करता है जो आपके user experience को बढ़िया करता है. कुछ बढ़िया apps जो CloudFlare offer करता वह है SmartErrors. ये apps आपके 404 pages को suggested pages के list के अनुसार बढ़िया और fast बनाता है. जिससे आपका bounce rate reduce होता है.
UserVoice एक एक बहुत बढ़िया apps है इस apps को enables करने पर आप feedback receive करेंगे और अपने visitors को अपनी तरफ से suggestions दे सकेंगे.
PunchTab apps की मदद से आप अपने loyal visitors को rewards अथवा free coupons offer कर सकते है. ये सभी apps आप बहुत से simple तरीके से install कर सकते है.
2. Analytics
आप Analytics की मदद से अपनी website को Analytics करके page views, number of pages crawled, amount of bandwidth, जैसे और भी बहुत से इनफार्मेशन को देख सकते है.
3.Threat Control
Threat control feature White List और Black List IP को show करता है. इसके साथ साथ threat control feature ये भी बताता है की किस देश के IP से website पर attacks हो रहा है. Threat control feature की मदद से आप उस IP address को Block कर सकते है जिस IP address से आपके website को खतरा हो.
4. Development Mode
ये feature आपके तब काम में आता है जब आप अपने website में frequent changes करते है और CloudFlare के caching को temporarily turn off करते हैं. जब आप अपने website के Images, Javascipt और दुसरे content में changes करते है तो ये आपके website को Development Mode पर सेट कर देता है. ये एक बहुत ही बढ़िया feature है CloudFlare का.
5. Rocket Loader
ये feature केवल advanced users के लिए है. ये feature आपके page load time को और बढ़िया कर देता है. यदि आप अपने website में AdSense का उपयोग करते है तो Rocket Loader feature आपके income को improve करता है. ये भी एक बढ़िया feature है जिसके द्वारा आप अपने website की loading time और बढ़िया कर सकते है.
CloudFlare WordPress plugin
CloudFlare को आप अपने WordPress ब्लॉग में CloudFlare plugin के द्वारा बहुत ही आसानी से install कर सकते है. CloudFlare WordPress plugin आपके website को protection देता है और इसके साथ साथ ये plugin आपके website पर आने वाले spam comment को भी रोकता है.
ये feature उनके लिए है जो CloudFlare को manually install करते है. CloudFlare को manually install करके उसको enable करने के लिए आपको CloudFlare API keys और अपना email address add करना होगा. आप CloudFlare API keys को CloudFlare के My Account page पर जाकर पा सकते है.
CloudFlare free CDN के बारे में मेरी राय
मै CloudFlare free CDN को पिछले एक साल से उपयोग कर रहा हूँ. और मैंने इन 1 साल में देखा है की ये web server performance अच्छी तरह से improve करता है.
CloudFlare में मुझे सबसे ज्यादा Threat Control का feature पसंद है. यदि आप एक पापुलर ब्लॉग को run करा रहे है तो ये feature आपके लिए बहुत important होता है. पिछले दिनों में Cloudflare ने हजारो website को spam अटैक से protect किया है.
मै CloudFlare free CDN से बहुत काफी प्रभावित हूँ. यदि आप अपना website को WordPress पर run करा रहे है तो आपको CloudFlare free CDN का उपयोग जरुर करना चाहिये. मै आपको यही suggest करूँगा की आप CloudFlare free CDN का उपयोग करके अपने website को spam अटैक से बचाये.
आप भी CloudFlare free CDN के बारे में अपना review और feedback दे.
यदि आपको ये tutorial पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ Facebook और Google plus पर शेयर करना ना भूले.
Subscribe for more such videos
The post Free CloudFlare CDN को WordPress Blog में कैसे Setup करें appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.