नमस्कार, WordPress multiple-author blog बनाने के लिए सबसे बढ़िया content management software है. एक ही WordPress blog को दुनिया भर में से कितने भी लोगों की team manage कर सकती है. यदि आप भी एक multi-author blog चलाते हैं, तो यह पोस्ट अवश्य पढ़िए क्योंकि इसमें आप जानेंगे कि WordPress में Post का Author कैसे Change करें?
आपको WordPress में Post का author change करने की ज़रुरत क्यों पड़ती है?
इसके कई कारण हो सकते हैं. कई बार आपके इलावा आपकी team का कोई member पोस्ट लिखता है तो readers की जानकारी के लिए और better user-experience के लिए बढ़िया होगा कि उस पोस्ट के नीचे उसके real author का ही नाम हो. इसी प्रकार जब आप अपने blog पर guests posts या paid posts भी accept करते हैं तो आपको तब भी अपने पोस्ट का author change करने की ज़रुरत होती है.
इससे पहले कि आप Author Change करें….
आपको author change करने से पहले दो-तीन चीज़ों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहली बात तो ये कि जिस भी author का name आप पोस्ट में रखना चाहते हो उसका आपके WordPress blog पर account होना चाहिए और वह भी Author, Editor, या फिर admin इत्यादि के rights वाला. उसके बाद ही आप किसी भी WordPress पोस्ट में उस author का नाम add करने में सक्षम हो पाएंगे.
किसी भी Post का Author change करने की Step By Step Guide
- सबसे पहले जिस भी पोस्ट का आपने Author change करना हो, उस post को open कर लीजिये.
- उसके बाद WordPress Post Editor में सबसे ऊपर Screen Options के drop down पर click कीजिये और उसमे यह पक्का कीजिये कि “Author” के आगे Check mark लगा हुआ है. यह नीचे दिए गए screenshot में भी दिखाया गया है.
- अब अपने post को नीचे scroll down कीजिये और आपको नीचे दिए गए screenshot की तरह ही Author change करने के लिए drop down दिखाई देगा.
- इस Drop Down में आपके WordPress blog पर registered सभी authors व editors होंगे. आप जिस भी author को add करना चाहे कर दीजिये और फिर post को publish या update कर दीजिये.
Author change करने का एक और तरीका भी है. इसमें आपको post को open करने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी. Simply WordPress के डैशबोर्ड में जाईये और फिर Posts > All Posts में जाईये. यहाँ पर हर एक पोस्ट की listing के नीचे Quick Edit का लिंक दिया होगा, उस पर click कर दीजिये. उसके बाद आपके सामने नीचे दिखाए गए screenshot की तरह कुछ दृश्य होगा.
इसके बाद आपके सामने उसी प्रकार author change करने के लिए drop down होगा. उसी प्रकार आप यहाँ पर भी author change कर सकते हैं और फिर simply update के button पर click कर दीजिये.
Multiple Posts के author एक साथ कैसे change करें?
यदि आप एक-एक post में WordPress के editor में open करके author change करने का काम करेंगे, तो निश्चय ही आपको बहुत अधिक समय लग जायेगा. इसलिए Multiple Posts के author एक साथ कैसे change करने का भी एक आसन तरीका है.
उसके steps हैं:
सबे पहले All Posts open कर लीजिये. उसमे वो-वो posts को select कर लीजिये जिसके author आप change करना चाहते हैं. अब ऊपर “Bulk Selection” में “Edit” select कर लीजिये. उसके बाद जैसा कि नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है author change करने के लिए drop down आएगा, उसमे से आप आसानी से सभी selected posts का author change कर सकते हैं. अंत में Update के बटन पर click कर दीजिये.
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसंता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
The post WordPress में Post का Author कैसे Change करें? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.