नमस्कार, आज ShoutMeHindi के सभी readers के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि की घोषणा मैं करने जा रहा हूँ.
सबसे पहले तो आप सब का हमारे Blog को इतना प्यार देने और support करने के लिए बहुत-बहुत धन्यावाद. इसी ख़ुशी को प्रकट करने के लिए हम आपके लिए लाये हैं एक weekly Q and A program और वह भी hindi भाषा में जिसका नाम है, “Shouters Sunday.”
अब चलिए समझते हैं कि ये क्या है…..
बहुत से लोगों के मन में blogging से संबधित बहुत से प्रश्न होते हैं. हमने अभी तक आपके इन प्रश्नों का उत्तर अपने blog posts के ज़रिये दिया व comments के ज़रिये दिया. परन्तु ये तरीका इतना कारगर नहीं है कि किसी को उसके प्रश्न का उत्तर पूर्ण रूप से लिखित फॉर्म में दिया जा सके.
इसी कमी को पूर्ण करने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है weekly Video Question and Answers Session जिसकी अगवाई मैं खुद करूँगा. इस प्रोग्राम के under आप सभी से हर हफ्ते प्रश्न इकठ्ठा किये जायेंगे और फिर हमारी team उन सब questions में से Top 10 Questions को चुनेगी और उनका उत्तर मैं खुद आपको एक YouTube Video की फॉर्म में दूंगा जो हर रविवार ShoutMeHindi के YouTube चैनल पर upload की जाएगी.
आप में से बहुत से bloggers से Google के पूर्ण Web Spam Team के head Matt Cutts की videos को देखा होगा. हम भी पूरी कोशिश करेंगे कि उसी प्रकार आपको हम बहुत से questions के answer आसानी से हर हफ्ते समझाएं.
अब कौन-कौन से और कैसे-कैसे प्रश्न हमसे पूछ सकते हैं? और किस प्रकार पूछ सकते हैं?
तो आप readers हमें इस Email पर प्रश्न भेजे: shallu@shoutmeloud.com पर.
दूसरा तरीका प्रश्न पूछने का Facebook और Twitter है. Facebook और Twitter पर हमारे ShoutMeHindi के पेज पर अपना प्रश्न पोस्ट कर दीजिये और साथ में hashtag प्रयोग करना मत भूलिए, #ShoutMeHindi
कुछ ज़रूरी बातें जो आपको ध्यान में रखनी होगी:
- पहला Shouters Sunday Video next Sunday, 9th October 2016 को upload किया जायेगा.
- यह पक्का कर लें कि आपके प्रश्न हम तक हर हफ्ते शुक्रवार सुबह 12 बजे से पहले पहुँच जाएँ.
- Email पता है: shallu@shoutmeloud.com
- हर रविवार को सुबह 12 बजे YouTube पर Answers का Video upload कर दिया जायेगा.
हमें आप सब के प्रश्नों का इंतज़ार रहेगा. हमें इस बार कम से कम 100 से भी ज्यादा emails की उम्मीद है……
आपको यह idea कैसा लगा?
हम आपसे सुनना चाहते है हमारी इस पहल के बारे में! कृपया comments के ज़रिये अपना उत्साह प्रकट करें.
Subscribe for more such videos
The post ShoutMeHindi का नया Initiative! – “Shouters Sunday”! appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.